दौसा. भाजपा की ओर से शुक्रवार को सांसद जसकौर मीणा के नेतृत्व में भाजपा का दिवाली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह के दौरान सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस सरकार द्वारा निकाय चुनाव को लेकर लिए गए निर्णय पर निशाना साधा है. सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार के अनेक निर्णय ऐसे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. सांसद ने कहा कि जिस तरह सरकार ने निकाय चुनाव का निर्णय लिया है वो अपना ही कानून बनाकर खुद ही वापस ले रही है.
इससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि कांग्रेस का जनाधार कम होता जा रहा है. हरियाणा व महाराष्ट्र के चुनाव में यह साबित भी हो गया है. सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि दीपावली भारतीय संस्कृति का सर्वोच्च पर्व है. इस दिन भगवान राम बुराइयों पर विजय प्राप्त करके अच्छाइयों का उद्गम करने के लिए अयोध्या पहुंचे थे. जिस पर अयोध्यावासियों ने पूरे हर्षोल्लास व पूर्ण मनोयोग से उनके आगमन पर दीप जलाकर खुशियां मनाई थी. उसी दिन से हमारे देश में दिवाली दीपोत्सव शुरू हो गया.
पढ़ें- दीपोत्सव स्पेशल : रूप चतुर्दशी आज, नख से शिख तक सजेंगी-संवरेगी महिलाएं
यह हमारी सांस्कृति का सर्वोच्च पर्व है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का दीपोत्सव हमारे लिए वैसे भी खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म करके इस देश के गौरव को बढ़ाने का काम किया है. इस दौरान पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने भी सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी.