ETV Bharat / state

दौसा के तीन निकायों में मतदान कल, 1 लाख 13 हजार 947 वोटर देंगे वोट

दौसा निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. दौसा में निकाय चुनाव को लेकर कुल 204 बूथ बनाए गए हैं. जहां 1 लाख 13 हजार 947 वोटर अपना मत देंगे.

Dausa body election 2020, Dausa hindi news
दौसा निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 4:42 PM IST

दौसा. जिले में शुक्रवार को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. दौसा, बांदीकुई नगर पालिका और लालसोट नगर पालिका में वोटिंग होनी है. जिसके चलते सभी उपखंड मुख्यालय से मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर मतदान करवाने के लिए रवाना किया गया.

दौसा निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना

दौसा में निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. इसके लिए गुरुवार को मतदान दलों को रवाना किया गया. शहर के पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज से मतदान दल के कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया पीजी कॉलेज पहुंचे और मतदान दल के कार्मिकों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के निर्देश दिए.

1,13, 947 वोटर करेंगे मतदान

दौसा जिले की तीन निकायों में कुल 130 वार्डों के लिए 204 बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 1 लाख 13 हजार 947 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. दौसा के पीजी कॉलेज से नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की गई. वहीं बांदीकुई और लालसोट में भी स्थानीय स्तर पर ही मतदान दलों को रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें. Panchayati Raj Election : जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव, जोड़-तोड़ का गणित जारी, देखें LIVE अपडेट

20 प्रतिशत मतदान केंद्र संवेदनशील

जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार को प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. वहीं मोबाइल पार्टियां भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करेंगी.

साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जा रहा है. कुल मतदान केंद्रों के 20% मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

दौसा. जिले में शुक्रवार को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. दौसा, बांदीकुई नगर पालिका और लालसोट नगर पालिका में वोटिंग होनी है. जिसके चलते सभी उपखंड मुख्यालय से मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर मतदान करवाने के लिए रवाना किया गया.

दौसा निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना

दौसा में निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. इसके लिए गुरुवार को मतदान दलों को रवाना किया गया. शहर के पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज से मतदान दल के कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया पीजी कॉलेज पहुंचे और मतदान दल के कार्मिकों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के निर्देश दिए.

1,13, 947 वोटर करेंगे मतदान

दौसा जिले की तीन निकायों में कुल 130 वार्डों के लिए 204 बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 1 लाख 13 हजार 947 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. दौसा के पीजी कॉलेज से नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की गई. वहीं बांदीकुई और लालसोट में भी स्थानीय स्तर पर ही मतदान दलों को रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें. Panchayati Raj Election : जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव, जोड़-तोड़ का गणित जारी, देखें LIVE अपडेट

20 प्रतिशत मतदान केंद्र संवेदनशील

जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार को प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. वहीं मोबाइल पार्टियां भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करेंगी.

साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जा रहा है. कुल मतदान केंद्रों के 20% मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.