ETV Bharat / state

Special: किसानों पर विभाग गिरा रहा 'बिजली', बिना कनेक्शन थमाए जा रहे बिल

कोरोना के चलते आर्थिक संकट झेल रहे किसानों को बिजली विभाग की मनमानी के कारण दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एग्रीकल्चर कनेक्शन के नाम पर मनमाने बिलों का भार लादकर उनकी परेशानियों को और बढ़ाया जा रहा है. बिल ठीक कराने के लिए किसानों को अफसरों के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. बेबस किसान किससे गुहार लगाएं कुछ समझ नहीं पा रहे हैं.

Farmers upset due to electricity bill
बिजली बिल से किसान परेशान
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:57 PM IST

दौसा. कोरोना महामारी के चलते किसानों की स्थिति पहले ही दयनीय है. वह कर्ज लेकर जैसे-तैसे गुजारा कर रहे हैं. ऊपर से यह विद्युत वितरण निगम एग्रीकल्चर कनेक्शनों पर मनमाने बिलों का भार लादकर उनकी परेशानियों को और बढ़ा रहा है. मामला दौसा जिले का है जहां इन दिनों जयपुर विद्युत वितरण निगम के चंद अधिकारियों की मनमानी की वजह से किसान त्रस्त है.

बिजली बिल से किसान परेशान

बिजली विभाग किसानों का इस तरह शोषण कर रहा है कि लगभग 9 महीनों से किसानों को एग्रीकल्चर कनेक्शन के तहत हजारों रुपये के बिल थमाए जा रहे हैं, जबकि यह जिला डार्क जोन में है. किसानों का कहना है कि कुओं में पानी न के बराबर है और जब वे बिजली के बिल संबंधित जानकारी लेने के लिए सहायक अभियंता के कार्यालय में जाते हैं तो अधिकारी सीधे मुंह बात तक नहीं करते. किसान कई महीने से सहायक अभियंता कार्यलय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

Electricity department is sending wrong bill
बिजली विभाग भेज रहा गलत बिल

यह भी पढ़ें: Special: मूंगफली की खेती से किसानों ने मोड़ा मुंह, जिले में विलुप्त होने के कगार पर फसल

बिजली विभाग की लूट का अंदाजा इस से ही लगाया जा सकता है कि कई लोगों ऐसे हैं जिनके घरों में या खेत पर कनेक्शन नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें हजारों रुपए के बिल थमाए जा रहे हैं. किसान करतार सिंह ने बताया कि उनके खेत पर बने कुंए में तीन साल से मोटर नहीं है फिर भी 10 हजार रुपए का बिल थमा दिया गया. ऐसे जिले में एक दो नहीं बल्कि दर्जनों किसान हैं जो बिजली विभाग के शोषण का शिकार हैं या विभाग की लापरवाही से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा उनके ऊपर जबरन बिजली चोरी का आरोप लगाकर हजारों रुपए वीसीआर भर दिए जाते हैं जिनका कोई सुबूत नहीं होता.

More coming meter readings
अधिक आ रहा मीटर रीडिंग

यह भी पढ़ें: बूंदी: बारिश ने खेत में खड़ी फसलों को किया बर्बाद, किसानों ने मुआवजे की मांग की

वहीं इस पूरे मामले को लेकर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने भी बिजली विभाग को लापरवाह और गैर जिम्मेदार ठहराते हुए किसानों का शोषण करने वाला बताया है. विधायक मीणा ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाहियों की शिकायत आ रही है. विभाग किसानों का शोषणकर उन्हें परेशान करने में लगा है. गलत तरीके से बिजली के बिल थमाया जा रहे हैं. किसानों के बेवजह के वीसीआर भरे जा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर दौसा बिजली विभाग की कार्यशैली से सरकार को भी अवगत करवा दिया है. स्थानीय अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं.

दौसा. कोरोना महामारी के चलते किसानों की स्थिति पहले ही दयनीय है. वह कर्ज लेकर जैसे-तैसे गुजारा कर रहे हैं. ऊपर से यह विद्युत वितरण निगम एग्रीकल्चर कनेक्शनों पर मनमाने बिलों का भार लादकर उनकी परेशानियों को और बढ़ा रहा है. मामला दौसा जिले का है जहां इन दिनों जयपुर विद्युत वितरण निगम के चंद अधिकारियों की मनमानी की वजह से किसान त्रस्त है.

बिजली बिल से किसान परेशान

बिजली विभाग किसानों का इस तरह शोषण कर रहा है कि लगभग 9 महीनों से किसानों को एग्रीकल्चर कनेक्शन के तहत हजारों रुपये के बिल थमाए जा रहे हैं, जबकि यह जिला डार्क जोन में है. किसानों का कहना है कि कुओं में पानी न के बराबर है और जब वे बिजली के बिल संबंधित जानकारी लेने के लिए सहायक अभियंता के कार्यालय में जाते हैं तो अधिकारी सीधे मुंह बात तक नहीं करते. किसान कई महीने से सहायक अभियंता कार्यलय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

Electricity department is sending wrong bill
बिजली विभाग भेज रहा गलत बिल

यह भी पढ़ें: Special: मूंगफली की खेती से किसानों ने मोड़ा मुंह, जिले में विलुप्त होने के कगार पर फसल

बिजली विभाग की लूट का अंदाजा इस से ही लगाया जा सकता है कि कई लोगों ऐसे हैं जिनके घरों में या खेत पर कनेक्शन नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें हजारों रुपए के बिल थमाए जा रहे हैं. किसान करतार सिंह ने बताया कि उनके खेत पर बने कुंए में तीन साल से मोटर नहीं है फिर भी 10 हजार रुपए का बिल थमा दिया गया. ऐसे जिले में एक दो नहीं बल्कि दर्जनों किसान हैं जो बिजली विभाग के शोषण का शिकार हैं या विभाग की लापरवाही से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा उनके ऊपर जबरन बिजली चोरी का आरोप लगाकर हजारों रुपए वीसीआर भर दिए जाते हैं जिनका कोई सुबूत नहीं होता.

More coming meter readings
अधिक आ रहा मीटर रीडिंग

यह भी पढ़ें: बूंदी: बारिश ने खेत में खड़ी फसलों को किया बर्बाद, किसानों ने मुआवजे की मांग की

वहीं इस पूरे मामले को लेकर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने भी बिजली विभाग को लापरवाह और गैर जिम्मेदार ठहराते हुए किसानों का शोषण करने वाला बताया है. विधायक मीणा ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाहियों की शिकायत आ रही है. विभाग किसानों का शोषणकर उन्हें परेशान करने में लगा है. गलत तरीके से बिजली के बिल थमाया जा रहे हैं. किसानों के बेवजह के वीसीआर भरे जा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर दौसा बिजली विभाग की कार्यशैली से सरकार को भी अवगत करवा दिया है. स्थानीय अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.