दौसा. जिले के कालाखो गांव में रविवार रात पेड़ से फंदा लगाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. मामले की सूचना मिलते ही आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने परिजनों की सहायता से युवक को पेड़ से उतरवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मामले में मृतक के परिजनों ने पड़ोसियों पर तंत्र विद्या कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
मृतक के भाई विजय सेन ने बताया कि हमारे परिवार में ही एक शख्स लंबे समय से तंत्र विद्या का प्रयोग करता है. वो हमसे द्वेष रखता है. बड़े भाई ने लॉकडाउन के दौरान जयपुर में जॉब छोड़कर गांव मे ही दुकान खोला था. इसके बाद उसके ऊपर उसने तंत्र विद्या का प्रयोग किया. कई बार परिजनों ने उसके ऊपर टोने-टोटके करते भी देखा, उसके बावजूद भी वो नहीं माना. अंत में उसकी तंत्र विद्या के प्रयोग से परेशान होकर भाई ने रविवार रात पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में अनियंत्रित कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
वहीं, मामले को लेकर सदर थाना पुलिस का कहना है कि मृतक युवक मंदबुद्धि था और रविवार सुबह से घर से गायब था. दिनभर ढूंढने के बाद जब नहीं मिला तो सोमवार सुबह खेत में एक पेड़ पर शव लटका मिला. इसके बाद उसे मृतक के घरवालों की सहायता से पेड़ से उतारकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मोर्चरी में उसके शव को रखकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा.