दौसा. जनता की सुनवाई के लिए खोले गए सरकारी कार्यालय अधिकारियों की अनदेखी के कारण मयखाने बनते जा रहे हैं. ताजा मामला वन विभाग के लालसोट रेंज के कार्यालय का है, जहां कर्मचारियों और लोगों द्वारा शराब पार्टी करने का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लालसोट उपखंड के वन विभाग के रेंज चौकी के वन विभाग के कार्यालय में ही कार्मिक व लोग शराब पीते हुए देखे गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वन विभाग के कार्यालय में दो लोग शराब की बोतल खोल कर पीने में लगे हुए थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: जयपुर : शादी से घर लौट रहे बाइक सवार 5 युवकों को बेकाबू अज्ञात वाहन ने कुचला, 2 की मौत
विभाग के कार्यालय में ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले भी लालसोट व वन विभाग की बाणगंगा नर्सरी का भी शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो हुआ था. उसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. जिसके चलते एक बार फिर सोमवार को लालसोट वन विभाग कार्यालय में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो गया. लालसोट रेंज के रेंजर केदार मल गर्ग ने बताया कि घटना रविवार की है.
यह भी पढ़ें: हिरण शिकार मामला : सलमान खान की जोधपुर कोर्ट से फिर हाजिरी माफ, कोरोना को बनाया ढाल
विभाग के सर्वेयर बिनोरी क्षेत्र में फील्ड वर्क कर किसी कार्य से गए थे, इसी बीच उनके दो दोस्त रेंज कार्यालय पहुंचे, जहां निर्देश पर चौकीदार ने रेंज कार्यालय में ठहरने के लिए कमरा खोल दिया. दोस्तों ने शराब की बोतल खोल कर उसका सेवन चालू कर दिया. उन्होंने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण से आए हुए दोस्तों को ठहराने के लिए कमरा खोला था. मगर उन्होंने धोखाधड़ी से शराब पार्टी कर ली. विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. फिलहाल चौकीदार को पाबंद कर दिया गया है. विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है.