दौसा. जिला छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रशासन जिलेभर में खासकर जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. जिसको लेकर शहर में पूरी तरह बैरिकेडिंग करके दो पहिया वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.
शहर के चौराहे से लेकर गांधी सर्किल तक बैरिकेडिंग के साथ में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया शहर में घूमकर हालातों का जायजा ले रहे हैं. मुख्यालय की चारों कॉलेज में जयपुर के एक एक तहसीलदार नियुक्ति किए गए हैं. वहीं भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई है. हालांकि मतदाताओं की संख्या अभी तक नहीं बढ़ी है. अधिकांश छात्र मतदाता ग्रामीण क्षेत्रों के होने के चलते कॉलेजों में अभी तक भीड़ भाड़ का माहौल नहीं बना है.
यह भी पढ़ेंः जयपुरः गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप
जिले में पंडित नवल किशोर शर्मा विज्ञान संकाय में तकरीबन 1700 छात्र हैं तो वहीं कला महाविद्यालय में 6700 छात्र मतदाता हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन का ध्यान शहर के बीचो-बीच बने पंडित नवल किशोर शर्मा महाविद्यालय पर अधिक है. जहां पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ में वज्र वाहन भी खड़ा किया हुआ है.