दौसा. पुलिस की अनोखी पहल सामने आई है. कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को संक्रमित होने पर जब चिकित्सा विभाग की तरफ से अस्पताल में बेड नहीं मिले तो दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने अमेरिका रहने वाले अपने मित्र से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगा लिए.
इतना ही नहीं एसपी बेनीवाल ने पुलिस के साथियों के लिए अलग से हॉस्पिटल तैयार करा दिया. अब जिले के 46 अस्पतालों में से 20 से अधिक अस्पतालों में पुलिस जवानों का इलाज जारी है.
इन अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से लेकर सभी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हैं. यहां तक कि नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सक भी जिलों की पुलिस लाइनों से उपलब्ध करवाए गए हैं.
पढ़ें- राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दौसा विधायक ने गरीबों को भोजन वितरित किया
दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस की टीम के लिए यह पहल की गई है. ऐसे में झुंझुनू सिंगारिया निवासी अपने एक मित्र डॉ प्रितपात सिद्दू जो कि वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं उनकी सहायता से दौसा पुलिस के लिए 50 ऑक्सीजन कंसलटेंट मंगवाए.
साथ ही पुलिस की टीम से के सहयोग से पुलिस लाइन में अस्पताल बनवाकर कंसंट्रेटर वहां लगा दिए. ऐसे में कोरोना महामारी में मरीजों के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए पुलिस लाइन में कोविड सेंटर बनाया है. जिसमें पुलिस के जवानों के इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद हैं.