ETV Bharat / state

Constable Caught Red Handed: ये क्या! चोर पकड़ने गई पुलिस, हाथ आया कांस्टेबल - पकड़ा गया चोर पुलिस

दौसा पुलिस लगातार होती चोरियों से परेशान थी. आए दिन चोरी की वारदात पर (Dausa Policeman in police custody) लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस बीच एक जगह चोरी की वारदात की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस ने जिसे पकड़ा, वह पुलिसकर्मी निकला.

Constable Caught Red Handed
पकड़ में आया वर्दी वाला चोर
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 9:30 PM IST

दौसा. पिछले लगभग दो हफ्तों से दौसा पुलिस लानत झेल रही थी. चोरियों पर कंट्रोल न कर पाने की फजीहत खूब हुई. विगत 15 दिनों में 2 दर्जन से अधिक चोरियां हुई, लेकिन के हाथ खाली था. चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अलर्ट पर थी, उसे मुखबिर के जरिए सूचना मिली. लेकिन जब कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम गई. टीम पहुंची तो रक्षक ही भक्षक के किरदार में दिखा. पकड़ा गया शख्स पुलिसवाला निकला. ये पुलिस वाला चोर दौसा पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है (Constable Caught Red Handed).

अलर्ट मोड में पुलिस : पिछले 15 दिनों से दौसा शहर में बड़ी संख्या में चोरी की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं (theft in Dausa). एड़ी चोटी का दम लगाने के बाद भी सफलता कोसों दूर थीं. फजीहत से परेशान पुलिस अलर्ट मोड पर थी. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को दिखाई देने पर रोका जा रहा था और संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया जा रहा था (Dausa Policeman in police custody).

पकड़ा गया चोर कांस्टेबल

पढ़ें-Theft in dausa: एक ही रात में 8 चोरी की वारदातों से इलाके में सनसनी

पकड़ में आया वर्दी वाला चोर: पुलिस को सूचना मिली कि सोमनाथ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चोरी करने के लिए एक व्यक्ति दीवार फांद कर घुसा है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से जितेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ की तो सामने आया कि जितेंद्र सिंह दौसा पुलिस लाइन में कांस्टेबल है. और पड़ताल की तो पता चला आरोपी और उसके साथी ने मंगलवार की सुबह भी चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल आरोपी पुलिस कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है. वहीं चोरी की वारदात करने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

दौसा. पिछले लगभग दो हफ्तों से दौसा पुलिस लानत झेल रही थी. चोरियों पर कंट्रोल न कर पाने की फजीहत खूब हुई. विगत 15 दिनों में 2 दर्जन से अधिक चोरियां हुई, लेकिन के हाथ खाली था. चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अलर्ट पर थी, उसे मुखबिर के जरिए सूचना मिली. लेकिन जब कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम गई. टीम पहुंची तो रक्षक ही भक्षक के किरदार में दिखा. पकड़ा गया शख्स पुलिसवाला निकला. ये पुलिस वाला चोर दौसा पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है (Constable Caught Red Handed).

अलर्ट मोड में पुलिस : पिछले 15 दिनों से दौसा शहर में बड़ी संख्या में चोरी की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं (theft in Dausa). एड़ी चोटी का दम लगाने के बाद भी सफलता कोसों दूर थीं. फजीहत से परेशान पुलिस अलर्ट मोड पर थी. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को दिखाई देने पर रोका जा रहा था और संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया जा रहा था (Dausa Policeman in police custody).

पकड़ा गया चोर कांस्टेबल

पढ़ें-Theft in dausa: एक ही रात में 8 चोरी की वारदातों से इलाके में सनसनी

पकड़ में आया वर्दी वाला चोर: पुलिस को सूचना मिली कि सोमनाथ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चोरी करने के लिए एक व्यक्ति दीवार फांद कर घुसा है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से जितेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ की तो सामने आया कि जितेंद्र सिंह दौसा पुलिस लाइन में कांस्टेबल है. और पड़ताल की तो पता चला आरोपी और उसके साथी ने मंगलवार की सुबह भी चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल आरोपी पुलिस कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है. वहीं चोरी की वारदात करने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 4, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.