दौसा. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थों की (Dausa police arrested the smuggler) तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 5 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है.
जिला पुलिस स्पेशल टीम ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 97 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी नितिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक नशे का सौदागर कोटा से अवैध रूप से मादक पदार्थ लाकर दौसा में सप्लाई करता है. इस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सर्किल पर जांच की गई.
जांच के दौरान कोटा निवासी आरोपी नितिन कुमार को 97 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई स्मैक की (Dausa police recovered smack worth Rs 5 lakh ) कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है. पुलिस आरोपी से (Smack smugglers are being questioned) पूछताछ कर रही है. जिला पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी अजित बड़सरा ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्कर नितिन कुमार अंतरराज्यीय गिरोह के साथ जुड़ा हुआ है. दौसा और समीपवर्ती जिलों में अवैध रूप से मादक पदार्थों की सप्लाई करता है. उन्होंने कहा कि आरोपी नितिन कुमार के गिरफ्तार होने के बाद अब गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द पकड़ा जाएगा.