दौसा. देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना की जद में दौसा सांसद जसकौर मीणा भी आ गई हैं. सांसद मीणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच करवाने की अपील की है.
पढ़ें- राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने
सांसद जसकौर मीणा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लोगों को बताया कि पिछले 10 दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था. मैं खुद को अस्वस्थ महसूस कर रही थी, जिसके चलते मैंने अपनी कोरोना जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी स्वयं की कोरोना की जांच करवा लें और खुद को आइसोलेट कर लें. मीणा ने कहा कि कोरोना की बढ़ती हुई चेन को हम खुद को आइसोलेट करके ही रोक सकते हैं. इसलिए हमें कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह पालना करनी है.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
बता दें, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में प्रतिदिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 15,355 नए मामले सामने आए, तो वहीं रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 4,98,628 पर पहुंच गया है तो वहीं अब तक 3527 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.