ETV Bharat / state

विधायक मुरारी लाल मीणा ने की CM गहलोत से मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर की चर्चा - मुख्यमंत्री गहलोत

दौसा बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा मुख्यमंत्री गहलोत से मिले हैं. साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पेयजल सहित अन्य कई समस्याओं को लेकर अवगत कराया है.

Dausa news, Dausa MLA Murari, drinking water problems
विधायक मुरारी लाल मीणा मुख्यमंत्री गहलोत से मिले
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 2:16 PM IST

दौसा. राजस्थान के दौसा-बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा मुख्यमंत्री गहलोत से मिले. विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री को पेयजल सहित अन्य कई समस्याओं को लेकर अवगत कराया. विधायक ने दौसा, बांदीकुई, बसवा एवं लवण कस्बे के लिए 15 एमएलडी पानी बीसलपुर योजना से उपलब्ध करवाने की मांग की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने विधायक को समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाय है.

विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सरकार ने ईसरदा प्रोजेक्ट की स्वीकृति दे दी थी, लेकिन उस कार्य को पूर्ण होने में अभी 4 वर्ष का समय लगेगा. ऐसे में जब तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो तब तक के लिए 15 एमएलडी पानी बीसलपुर योजना के किसी भी पंप हाउस से दे दिया जाए तो कुछ हद तक समस्या का निराकरण हो सकता है. विधायक ने बताया कि जिले की पेयजल समस्या सबसे बड़ा संकट है, जब तक ईसरदा से पानी आता है तब तक बीसलपुर के पानी में बढ़ोतरी करके जिला मुख्यालय को राहत दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- अलवर में दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियों की मौत

वर्तमान समय में 7 से 8 दिन में लोगों को पेयजल आपूर्ति हो पा रही है. इसके चलते जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में बीसलपुर से दौसा के लिए पानी आ रहा है. उस पानी में बढ़ोतरी कर के जिला मुख्यालय की समस्या का समाधान किया सकता है. विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि वर्तमान में बीसलपुर परियोजना से 2 एमएलडी पानी तुंगा से नगर परिषद क्षेत्र दौसा को मिल रहा है. सरकार पानी में बढ़ोतरी करती है तो बिना किसी खर्च के 2 एमलडी पानी लवण को भी उपलब्ध करवाया जा सकता है.

दौसा. राजस्थान के दौसा-बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा मुख्यमंत्री गहलोत से मिले. विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री को पेयजल सहित अन्य कई समस्याओं को लेकर अवगत कराया. विधायक ने दौसा, बांदीकुई, बसवा एवं लवण कस्बे के लिए 15 एमएलडी पानी बीसलपुर योजना से उपलब्ध करवाने की मांग की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने विधायक को समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाय है.

विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सरकार ने ईसरदा प्रोजेक्ट की स्वीकृति दे दी थी, लेकिन उस कार्य को पूर्ण होने में अभी 4 वर्ष का समय लगेगा. ऐसे में जब तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो तब तक के लिए 15 एमएलडी पानी बीसलपुर योजना के किसी भी पंप हाउस से दे दिया जाए तो कुछ हद तक समस्या का निराकरण हो सकता है. विधायक ने बताया कि जिले की पेयजल समस्या सबसे बड़ा संकट है, जब तक ईसरदा से पानी आता है तब तक बीसलपुर के पानी में बढ़ोतरी करके जिला मुख्यालय को राहत दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- अलवर में दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियों की मौत

वर्तमान समय में 7 से 8 दिन में लोगों को पेयजल आपूर्ति हो पा रही है. इसके चलते जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में बीसलपुर से दौसा के लिए पानी आ रहा है. उस पानी में बढ़ोतरी कर के जिला मुख्यालय की समस्या का समाधान किया सकता है. विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि वर्तमान में बीसलपुर परियोजना से 2 एमएलडी पानी तुंगा से नगर परिषद क्षेत्र दौसा को मिल रहा है. सरकार पानी में बढ़ोतरी करती है तो बिना किसी खर्च के 2 एमलडी पानी लवण को भी उपलब्ध करवाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.