दौसा. राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने जिला अस्पताल को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं. मुरारी लाल मीणा ने अपने विधायक कोष से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर गुजरात से मंगवाकर जिला अस्पताल को सुपुर्द किए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी भयंकर रूप से फैल रही है. ऐसे हालात में हम सब को आगे आकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में अब तक उन्होंने 85 लाख रुपये की लागत से 5 एंबुलेंस अस्पताल को दी हैं तो वहीं 15 लाख रुपये की लागत के वेंटिलेटर व अन्य आवश्यक समान के लिए विधायक कोष से राशि दी है, वहीं 3 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दे चुके हैं. विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए अब तक वह अपने विधायक को 4.50 करोड़ की राशि बचाव के लिए दे चुके हैं और वह पूरी तरह प्रयासरत हैं वह बार-बार जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों से समझाइश कर रहे हैं कि ऐसे हालात में खुद का बचाव करके रखें और अस्पताल में भर्ती पॉजिटिव मरीजों से मिलकर उनका हौसला अफजाई भी कर रहे हैं.
विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि ऐसे हालात में हमें राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए, भाजपा पर निशाना साधते हुए विधायक मीणा ने कहा कि अभी राजनीति करने का समय नहीं है. जिला अस्पताल में जो पीएम केयर्स फंड से वेंटिलेटर आए थे व उनमें इक्यूपमेंट की कमी थी, मॉनिटर नहीं लगे हुए थे. जिस वजह से उनका उपयोग नहीं हो सकता था, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने कई बार भेजने वाली एजेंसी को लिखकर इस मामले से अवगत भी करवाया लेकिन उसके बावजूद भी उसका कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर को वापस भिजवा दिया गया है. विधायक ने आम लोगों से भी समझदारी का परिचय देने की अपील की. साथ ही लोगों से शादी समारोह पूरी तरह से बंद करने की अपील की. और लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए भी कहा.