दौसा. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को निशुल्क भोजन वितरण किया. उन्होंने मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया और लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया. विधायक ने गाड़िया लोहार की कच्ची बस्तियों में भी खाने के पैकेट बांटे.
मुरारी लाल मीणा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर जिला अस्पताल में संचालित इंद्रा रसोई में गरीबों को फ्री खाना मिलेगा. जब तक कोरोना संक्रमण का कहर जारी रहेगा तब तक जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए इंद्रा रसोई में खाना निशुल्क होगा. वहीं विधायक मुरारी लाल मीणा 15000 मास्क और सैनिटाइजर भी बंटवाए.
चाकसू में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य
जयपुर के चाकसू में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पंचायत समिति कार्यालय में आमजन को मास्क, सैनिटाइजर बांटे और कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक किया. गरीब लोगों के लिए खाने के पैकेट भी भेजे. विधायक सोलंकी ने कहा कि कोरोना में एक निशुल्क कोविड सेंटर शुरू किया जा रहा है जहां निशुल्क ऑक्सीजन, बेड, खाना और दवाइयां मिलेंगी. इसके लिए भामाशाहों की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर, कन्सन्ट्रेटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों भी उपलब्ध करवाए गए हैं.