दौसा. यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मौन सत्याग्रह किया. सोमवार को बांदीकुई विधायक जीआर खटाना के नेतृत्व में शहर के गांधी सर्किल पर गांधी प्रतिमा के आगे दर्जनों कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
पढ़ें: राजस्थान में नहीं थम रही दरिंदगी...बारां में घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म
खटाणा ने कहा कि हाथरस में दलित युवती के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद सरकार ने परिवार के साथ न्याय नहीं किया और जब पीड़ित परिवार से मिलने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पहुंचे तो उनके साथ बदसलूकी की गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार से निष्पक्ष जांच करते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की.
बूंदी में भी मौन सत्याग्रह...
बूंदी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मौन सत्याग्रह करते हुए हाथरस कांड में यूपी सरकार पर मामले की दबाने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के लंका गेट रोड स्थित अंबेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर 4 घंटे का मौन सत्याग्रह प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सत्येश शर्मा ने बताया कि जिस तरीके से देश में लगातार दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. उसके विरोध में मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. हाथरस में जिस तरह से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद पीड़िता का देर रात को अंतिम संस्कार कर दिया गया यह अपने आप में निंदनीय है.