ETV Bharat / state

दौसा में 21 युवाओं ने किया रक्तदान, कोरोना संकट के बीच आए आगे - rajasthan news

दौसा में बुधवार को देश में फैले कोरोना वायरस से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का युवाओं ने सम्मान किया. युवाओं ने पुष्प वर्षा ना करके उनके सम्मान में रक्तदान किया. जिससे लोगों को इस कोरोना संकट में रक्त की कमी ना हो सके.

dausa news, राजस्थान की खबर
रक्तदान कर किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
author img

By

Published : May 6, 2020, 5:53 PM IST

दौसा. कोरोना संकट में आमजन को बचाने में अथक प्रयास करने वाले कोरोना योद्धाओं का अब शहरवासी उनका सम्मान कर रहे हैं. जगह-जगह पर कोरोना योद्धाओं के लिए पुष्प वर्षा और गुलाल वर्षा की जा रही है. बुधवार को दौसा में युवाओं ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान रक्त देकर किया.

रक्त दाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. आरडी मीणा ने बताया कि एक युवक का फोन आया, जिसकी जांच रिपोर्ट देखने के बाद पता चला कि उसे ब्लड कैंसर है और उसे ब्लड की सख्त आवश्यकता है, लेकिन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड बिल्कुल नहीं था.

दौसा में 21 युवाओं ने किया रक्तदान

ऐसे में युवक को ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने कई युवाओं से बात की तो युवाओं ने रक्तदान करने के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कोरोना संकट में पुलिसकर्मी, चिकित्सा कर्मी और अन्य कोरोना योद्धा जिन्होंने कोरोना संक्रमण का डटकर मुकाबला किया है, उनके लिए वह सम्मान करने के लिए पुष्प और गुलाल से सम्मान नहीं करके उनके सम्मान में रक्तदान करना चाहते हैं.

पढ़ें- दौसा में लैब टेक्नीशियनों पर मंडरा रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, मास्क तक उपलब्ध नहीं

जब कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रक्तदान करने को दर्जनों युवा एकत्रित होने लगे तो फिजिशियन आरडी मीणा ने जिला कलेक्टर से रक्तदान करवाने की परमिशन मांगी. ऐसे में जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 21 लोगों तक रक्तदान करवाने की परमिशन दी.

जिस पर बुधवार को 21 लोगों ने रक्तदान कर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की आवश्यकता की पूर्ति की और युवाओं ने रक्तदान कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान भी मौजूद रहें.

दौसा. कोरोना संकट में आमजन को बचाने में अथक प्रयास करने वाले कोरोना योद्धाओं का अब शहरवासी उनका सम्मान कर रहे हैं. जगह-जगह पर कोरोना योद्धाओं के लिए पुष्प वर्षा और गुलाल वर्षा की जा रही है. बुधवार को दौसा में युवाओं ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान रक्त देकर किया.

रक्त दाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. आरडी मीणा ने बताया कि एक युवक का फोन आया, जिसकी जांच रिपोर्ट देखने के बाद पता चला कि उसे ब्लड कैंसर है और उसे ब्लड की सख्त आवश्यकता है, लेकिन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड बिल्कुल नहीं था.

दौसा में 21 युवाओं ने किया रक्तदान

ऐसे में युवक को ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने कई युवाओं से बात की तो युवाओं ने रक्तदान करने के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कोरोना संकट में पुलिसकर्मी, चिकित्सा कर्मी और अन्य कोरोना योद्धा जिन्होंने कोरोना संक्रमण का डटकर मुकाबला किया है, उनके लिए वह सम्मान करने के लिए पुष्प और गुलाल से सम्मान नहीं करके उनके सम्मान में रक्तदान करना चाहते हैं.

पढ़ें- दौसा में लैब टेक्नीशियनों पर मंडरा रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, मास्क तक उपलब्ध नहीं

जब कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रक्तदान करने को दर्जनों युवा एकत्रित होने लगे तो फिजिशियन आरडी मीणा ने जिला कलेक्टर से रक्तदान करवाने की परमिशन मांगी. ऐसे में जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 21 लोगों तक रक्तदान करवाने की परमिशन दी.

जिस पर बुधवार को 21 लोगों ने रक्तदान कर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की आवश्यकता की पूर्ति की और युवाओं ने रक्तदान कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान भी मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.