ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस के रूप में

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया है. इस दौरान दौसा कलक्ट्रेट के बाहर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ भी नारे लगाए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाजपाइयों ने जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए. इस दौरान भाजपा ने 70 पौधे लगाए और 70 लोगों को रक्तदान भी करवाया.

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 3:30 PM IST

Dausa news, modi birthday, unemployment day
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस

दौसा. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया है. इस दौरान दौसा कलक्ट्रेट के बाहर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ भी नारे लगाए. साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने चाय और पकौड़े की दुकान भी लगाई और संदेश दिया कि महत्वपूर्ण डिग्रियां लेने के बावजूद भी बेरोजगार युवक चाय-पकौड़े की दुकान करने को मजबूर हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस

इस दौरान कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर ही पकोड़े उतारे और चाय बनाई. कांग्रेसियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने सभी सरकारी संस्थाओं और सरकारी विभागों को निजीकरण कर दिया हैं. ऐसे में युवाओं में भारी आक्रोश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उनके कार्यकाल में दिन-ब-दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

Dausa news, modi birthday,bjp celebrates
भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 70 लोगों को करवाया रक्तदान

एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव विक्रम मीणा ने बताया कि जुलाई माह की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं का रोजगार छिन चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्म दिवस मनाने में मशगूल हो रहे हैं. ऐसे में देश में हो रहे सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण को बंद कर युवाओं को रोजगार देने के अवसर पर प्रदान करें, नहीं तो देश के युवा सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

इस दौरान यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट सामरिया के पास पहुंचा और प्रदेश में फैल रही बेरोजगारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.

भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 70 लोगों को करवाया रक्तदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाजपाइयों ने जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष में दौसा भाजपा ने 70 की थीम लेते हुए जिले भर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए. इस दौरान भाजपा ने 70 पौधे लगाए. साथ ही 70 लोगों को रक्तदान भी करवाया. जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भाजपाइयों ने 70 पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किए जाने और लोगों को कोविड के प्रति जागरूक भी किया गया है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कोविड-19 को देखते हुए सादगी पूर्ण तरीके से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया सहित प्रदेश के इन नेताओं ने किया प्रधानमंत्री को बर्थ-डे विश

भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 70वें जन्म दिवस के उपलक्ष में 70 की थीम रखी गई है, जिसमें सभी कार्यक्रम में 70 अंक को जोड़ा गया है. जिला अस्पताल में 70 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. वहीं 70 पेड़ भी लगाए गए हैं. साथी रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया है.

दौसा. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया है. इस दौरान दौसा कलक्ट्रेट के बाहर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ भी नारे लगाए. साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने चाय और पकौड़े की दुकान भी लगाई और संदेश दिया कि महत्वपूर्ण डिग्रियां लेने के बावजूद भी बेरोजगार युवक चाय-पकौड़े की दुकान करने को मजबूर हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस

इस दौरान कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर ही पकोड़े उतारे और चाय बनाई. कांग्रेसियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने सभी सरकारी संस्थाओं और सरकारी विभागों को निजीकरण कर दिया हैं. ऐसे में युवाओं में भारी आक्रोश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उनके कार्यकाल में दिन-ब-दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

Dausa news, modi birthday,bjp celebrates
भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 70 लोगों को करवाया रक्तदान

एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव विक्रम मीणा ने बताया कि जुलाई माह की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं का रोजगार छिन चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्म दिवस मनाने में मशगूल हो रहे हैं. ऐसे में देश में हो रहे सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण को बंद कर युवाओं को रोजगार देने के अवसर पर प्रदान करें, नहीं तो देश के युवा सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

इस दौरान यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट सामरिया के पास पहुंचा और प्रदेश में फैल रही बेरोजगारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.

भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 70 लोगों को करवाया रक्तदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाजपाइयों ने जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष में दौसा भाजपा ने 70 की थीम लेते हुए जिले भर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए. इस दौरान भाजपा ने 70 पौधे लगाए. साथ ही 70 लोगों को रक्तदान भी करवाया. जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भाजपाइयों ने 70 पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किए जाने और लोगों को कोविड के प्रति जागरूक भी किया गया है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कोविड-19 को देखते हुए सादगी पूर्ण तरीके से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया सहित प्रदेश के इन नेताओं ने किया प्रधानमंत्री को बर्थ-डे विश

भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 70वें जन्म दिवस के उपलक्ष में 70 की थीम रखी गई है, जिसमें सभी कार्यक्रम में 70 अंक को जोड़ा गया है. जिला अस्पताल में 70 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. वहीं 70 पेड़ भी लगाए गए हैं. साथी रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.