दौसा. नगर परिषद चुनाव के तहत रविवार को सभापति का चुनाव हुआ. पिछले 7 दिनों से बड़ाबंदी में रहे कांग्रेस, भाजपा, बसपा और निर्दलीय समेत 55 पार्षदों ने सभापति के लिए अपना मतदान किया. इस चुनावी रण में कांग्रेस की सभापति प्रत्याशी ममता चौधरी ने बाजी मारी है. ममता चैधरी ने 40 मतों से जीतकर नगर परिषद दौसा की सभापति पद पर काबिज हुई है.वहीं, भाजपा प्रत्याशी अलका तिवारी को महज 13 मत मिले.
बता दें कि शहर के 55 वार्डों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस 24, भाजपा 15, निर्दलीय 14, बसपा 2 के पार्षद जीतकर आए थे. कांग्रेस ने अपने सभापति प्रत्याशी के रूप में ममता चौधरी को मैदान में उतारा था, वहीं भाजपा ने अलका तिवारी को सभापित के रूप में अपना प्रत्याशी चुनाव में उतारा.
दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा की रणनीति पूरी तरह कारगर साबित हुई और निर्दलीय के रूप में जीत कर आए सभी 14 व 2 बसपा के प्रत्याशी कांग्रेस खेमे में शामिल हो गए. जिसका फायदा कांग्रेस को मिला और 41 मतों से कांग्रेस की ममता चौधरी विजयी हुई. वहीं, भाजपा की अलका तिवारी को सिर्फ 13 मत मिले. भाजपा के 15 में से भी एक तो रिजेक्ट हो गया और एक कांग्रेस के खाते में चला गया.
पढ़ें: दौसा: सभापति के लिए जोड़-तोड़ की जुगत में लगी भाजपा-कांग्रेस, 20 को तस्वीर होगी साफ
सोमवार को उपसभापति का चुनाव होगा. उसके लिए भी कांग्रेस अपना उपसभापति बनाने का दावा कर रही है. नवनिर्वाचित सभापति ममता चौधरी ने कहा कि शहर के सभी 55 वार्डों के पार्षदों के साथ मिलकर शहर का विकास करेंगे. शहर की सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल से खुश होकर जनता ने कांग्रेस को तोहफा दिया है. शहर की सरकार पर कांग्रेस काबिज हुई है.