दौसा. नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी तरह से एहतियात बरता और पार्टी में किसी तरह की कोई बगावती सुर ना हो इसके लिए दोनों ही पार्टियों ने किसी भी प्रत्याशी को सिंबल नहीं दिया. ऐसे में नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने नगर परिषद पार्षद प्रत्याशी के सिंबल उपखंड कार्यालय में जमा करवा दिए.
शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी के नामांकन का अंतिम दिन था. जिसके चलते दोपहर तक भी अधिकांश वार्ड में टिकट वितरण को लेकर प्रत्याशी के फाइनल नाम पर रस्साकशी चलती रही. लेकिन दोनों ही पार्टियों ने एहतियात बरतते हुए अपने प्रत्याशियों को फोन करके नामांकन दाखिल करने के लिए कह दिया किसी भी प्रत्याशी को पहले सिंबल नहीं दिया.
पढ़ेंः धौलपुर: निकाय चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन, ये होंगे अहम मुद्दे...
दोनों ने ही अपने-अपने पार्टी के सिंबल उपखंड कार्यालय में जमा करवा दिए और अपने प्रत्याशियों को फोन करके नामांकन दाखिल करने के लिए कह दिया. हालांकि इसके बावजूद भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बगावती सुर कम नहीं हुए. दोनों ही पार्टियों में कई निवर्तमान पार्षद और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टिकट कटने के बाद बगावत के सुर बढ़ते हुए नजर आए तो दर्जनों लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया.
ऐसे में 3 नवंबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है. जिसके चलते अब दोनों ही पार्टियां अपने-अपने बागियों को मनाने में जुटी हुई है. कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि हमने विधायक मुरारी लाल मीणा के निर्देशन और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. किसी भी प्रत्याशी को टिकट नहीं देकर सभी के सीधे उपखंड कार्यालय में जमा करवाएं हैं.