दौसा. प्रदेश की गहलोत सरकार के 1 वर्ष के सफलता पूर्ण कार्यकाल को लेकर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने जिले का दौरा किया तो जिले भर में स्वास्थ्य दौड़ एवं जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य को लेकर कार्यशाला व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सरकार द्वारा 1 वर्ष में किए गए कार्यों की विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला मुख्यालय पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वर्ष एक फैसले अनेक, विकास प्रदर्शनी का जिला प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौड और जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने फीता काट कर उद्वघाटन किया.
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये जिला प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के शासन काल में प्रदेश और जिले में विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों का छायाचित्र सहित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है. यह प्रदर्शनी आमजन के लिये लाभदायक साबित होगी. आमजन प्रदर्शनी को देखे तथा जिले में राज्य सरकार और किये गये कार्यों, योजनाओं का लाभ उठावे.
कार्यक्रम को लेकर प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर स्वस्थ राजस्थान निरोग राजस्थान के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिससे कि सभी जिले वासी सभी प्रदेश वासी स्वस्थ समृद्ध रहे.
वर्ष 1 फैसले अनेक प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की स्टाल लगाई गई है.