मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). जिले के मेंहदीपुर बालाजी क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का असर फिर शुरू हो गया है. जिसके चलते दिन के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसी के साथ सर्दी का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है.
जिसमें बाहर निलने पर लोग और श्रद्धालु भारी भरकम कपड़े पहने हुए देखे जा रहे हैं. इसके अलावा देर से खुलने वाले बाजार शाम को ठंड के कारण जल्दी बंद हो रहे हैं. वहीं, कोहरे से लाइट जलाकर हाइवे पर वाहन धारे चलाते हुए लोग नजर आ रहे हैं.
माउंटआबू में लौटी सर्दी, सर्द हवाओं के बीच पारा पहुंचा माइनस चार
माउंटआबू में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. बीते 15 दिन से ठंड से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन रविवार को फिर से सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. वहीं इस सर्दी में लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित हो गई है. माउंटआबू में सोमवार के न्यूनतम तापमान की बात करें तो पारा जमाव बिंदु से नीचे माइनस चार डिग्री रहा. पारे में गिरावट के बाद ठंड ने माउंटआबू को अपनी आगोश में ले लिया.
पढ़ें: पाली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से जनता को रखा जाएगा दूर, प्रशासन ने की LIVE प्रसारण की व्यवस्था
सर्दी से हर कोई ठिठुर गया है. मैदानी इलाकों सहित कई जगह बर्फ जमीं पाई गई. वहीं लोग सर्दी भगाने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का सीधा असर माउंटआबू में देखने को मिल रहा है.