दौसा. कुछ दिन पहले जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में हुई युवक लोकेंद्र सिंह की हत्या के मामले ने सोमवार शाम को अचानक तूल पकड़ लिया. युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक लोकेंद्र के परिजन व दर्जनों की तादाद में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कोलवा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद कोलवा थाना पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और झड़प हो गई.
पढ़ें: कोटा में चेन स्नेचिंग की वारदात CCTV में कैद, 2 सेकेंड में तोड़ी चेन और 5 सेकेंड में हो गए ओझल
हालात की नजाकत को देखते हुए बांदीकुई उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत सहित तकरीबन 3 थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई. मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों पहले लोकेंद्र बैरवा की हत्या कर बदमाश उसका शव गांव के ही पास श्मशान घाट के पास पटक गए थे. इस मामले में पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं.
पुलिस का क्या कहना है
लोकेंद्र सिंह हत्याकांड मामले को लेकर ग्रामीणों ने अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोलवा थाने पर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थाना प्रभारी रतन सिंह का कहना है कि ग्रामीण अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे जबकि एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अन्य आरोपियों को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ग्रामीण का लॉकडाउन के बीच इस तरह का उग्र आंदोलन करना गलत है, फिलहाल तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर घर भेज दिया गया है.