दौसा. जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र से शराब पीकर उत्पात और खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. यहां एक शराबी के शराब पीकर उत्पात मचाने का विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के लोगों से खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दो परिवारो के 4 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन गंभीर घायल हुए हो गए. ऐसे में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांदीकुई में भर्ती करवाने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही बसवा थाने के एएसआई गुलाब सिंह मय जाब्ता मौंके पर पहुंचे. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांदीकुई में भर्ती करवाया. एसआई गुलाब सिंह ने बताया कि शराब पीकर एक व्यक्ति उत्पात मचाया था उसको रोकने पर उसने अपने भाई के साथ मिलकर पड़ोसियों पर हमला कर दिया. जिनमें से तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नांगल राजावतान सरपंच ओमप्रकाश मीना गिरफ्तार
दौसा फर्जीवाड़े के मामले में जिले के नांगल राजावतान ग्राम पंचायत के सरपंच ओमप्रकाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल नांगल राजावतान सरपंच ओमप्रकाश मीणा के खिलाफ संतान संबंधी तथ्य छुपाने के संबंध में केस दर्ज हुआ था. जांच के बाद यह सामने आया कि आरोपी सरपंच ओम प्रकाश मीणा के 2004 में अनुराग मीणा नाम का एक लड़का हुआ था लेकिन पंचायत चुनाव में आरोपी ने अपनी तीसरी संतान होने के तथ्य को छुपाया और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ा. इस मामले में नांगल राजावतान थानाधिकारी बनवारी लाल ने अनुसंधान के बाद बुधवार को आरोपी सरपंच ओमप्रकाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. वहीx इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.