दौसा. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गए, इसमें दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव में एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लाठी भाटा से जंग हो गई. इसमें तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिले के अचलपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए हैं. इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के चार लोग वहीं दूसरे पक्ष के 2 लोग घायल हुए हैं.
खूनी संघर्ष में घायल हुए सभी छह घायलों को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर खूनी संघर्ष की सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया. इस पूरे घटनाक्रम में एक पक्ष की से फायरिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं की है. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी हुई है. मामले को लेकर सिकंदरा थाना प्रभारी राजपाल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव से दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना आई थी.
यह भी पढ़ें- शाहबाद में प्लास्टिक और लोहे की पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
थाना प्रभारी ने बताया कि घटाना स्थल पर जाकर दोनों ही पक्षों को शांत करवा दिया गया है. हमले में घायलों को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया, जिसकी वजह से दोनों पक्षों में टकराव हो गया. झगड़े में दोनों ही पक्षों के तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए. हालांकि एक पक्ष द्वारा इस झगड़े में फायरिंग करने का आरोप भी लगाया जा रहा है, लेकिन गोली चलने जैसी कोई वारदात नहीं हुई. फिलहाल दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कर दिया गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज करवाया जा रहा है.