ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी सिर्फ नेताओं की आवभगत में ही लगे हुए हैंः जितेंद्र गोठवाल - Jitendra Gothwal accused of Rajasthan government

भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल रविवार को दौसा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और एसपी पूरी तरह मौन हैं, वे सिर्फ नेताओं की आवभगत में ही लगे हुए हैं.

Dausa News,  Jitendra Gothwal accused of Rajasthan government
भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:36 PM IST

दौसा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार दौसा पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल का भाजपा की नगर कार्यकारिणी ने शहर के एक निजी मैरिज हॉल में स्वागत समारोह आयोजित किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए जितेंद्र गोठवाल ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जितेंद्र गोठवाल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

जितेंद्र गोठवाल ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से जिले के एसपी और कलेक्टर काम कर रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि अधिकारी नहीं बल्कि नेताओं के बंधुआ मजदूर हैं. उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को उगरियावस गांव में एक व्यक्ति के हत्या मामले में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें- भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, चौमूं शहर की समस्याओं पर बिफरे

गोठवाल ने कहा कि जिले में एक दलित मूक बधिर बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन उसमें भी प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. दौसा सहित आसपास के जिलों में कई दलित लोगों के साथ इस तरह की घटना हुई है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह मौन है. उन्होंने कहा कि इसे देखकर यह लगता है कि कांग्रेस सरकार में दलित अत्याचारों का केंद्र बन गया है.

जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि जिले के एसपी और कलेक्टर पूरी तरह मौन हैं, वे सिर्फ नेताओं की आवभगत में ही लगे हुए हैं. जब से कांग्रेस सरकार बनी है प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में दुष्कर्म, हत्या, चोरी और डकैती की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही है. अपराधियों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. ऐसे में यदि सरकार ने जल्द ही इन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

दौसा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार दौसा पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल का भाजपा की नगर कार्यकारिणी ने शहर के एक निजी मैरिज हॉल में स्वागत समारोह आयोजित किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए जितेंद्र गोठवाल ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जितेंद्र गोठवाल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

जितेंद्र गोठवाल ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से जिले के एसपी और कलेक्टर काम कर रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि अधिकारी नहीं बल्कि नेताओं के बंधुआ मजदूर हैं. उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को उगरियावस गांव में एक व्यक्ति के हत्या मामले में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें- भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, चौमूं शहर की समस्याओं पर बिफरे

गोठवाल ने कहा कि जिले में एक दलित मूक बधिर बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन उसमें भी प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. दौसा सहित आसपास के जिलों में कई दलित लोगों के साथ इस तरह की घटना हुई है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह मौन है. उन्होंने कहा कि इसे देखकर यह लगता है कि कांग्रेस सरकार में दलित अत्याचारों का केंद्र बन गया है.

जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि जिले के एसपी और कलेक्टर पूरी तरह मौन हैं, वे सिर्फ नेताओं की आवभगत में ही लगे हुए हैं. जब से कांग्रेस सरकार बनी है प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में दुष्कर्म, हत्या, चोरी और डकैती की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही है. अपराधियों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. ऐसे में यदि सरकार ने जल्द ही इन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.