दौसा. पूर्वी राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण ईआरसीपी परियोजना (Eastern Rajasthan Canal Project) को लेकर भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को गहलोत सरकार पर जमकर निशाना (Kirodi Lal Meena targets ashok Gehlot) साधा. इसके साथ ही उन्होंने जयपुर कूच का एलान करते हुए समर्थकों के साथ रवाना हो गए. लंबे-चौड़े काफिले के साथ डॉ किरोड़ी लाल मीणा रवाना हुए हैं. प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सांसद किरोड़ीलाल मीणा, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी के साथ वार्ता की. मांगों को लेकर 48 घंटे में उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर समाधान करने का भरोसा दिया. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने आंदोलन स्थगित कर दिया.
इससे पहले दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सीएम गहलोत 2023 में गद्दी छोड़ने के लिए तैयार हो जाएं. यहां की जनता ने तय कर लिया है. उन्होंने ईआरसीपी को लेकर सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत साहब आप सभी को गुमराह करना चाहते हैं. वे वोट की फसल काटना चाहते हैं. वे कहते हैं कि ईआरसीपी (Kirodi Lal Meena on ERCP) पर काम दिल्ली करेगा तो ठीक है नहीं तो मैं करूंगा. डॉ किरोड़ी ने तंज कसते हुए कहा कि हजार गहलोत भी पैदा हो जाएं तो ईआरसीपी योजना को पूरी नहीं हो सकती है. इस योजना के लिए 37 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है. गहलोत साहब ने ऊंट के मुंह में जीरा के समान 10 हजार करोड़ रुपए दिए हैं.
पढ़ें- सीएम गहलोत का ट्वीट, लिखा- ERCP के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश की सहमति की आवश्यकता नहीं
डॉ किरोड़ी ने आरोप (Kirodi Lal Meena targets ashok Gehlot) लगाया कि सीएम गहलोत ने एमपी को उस समय पत्र लिखा था जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि उनके मित्र कमलनाथ ने जवाब दिया था कि जब तक 75 फीसदी के हिसाब से योजना नहीं बनती है तब तक सहमति नहीं दे सकते. डॉ किरोड़ी ने कहा कि हमें जयपुर चलना है और 75 फीसदी के हिसाब से प्रस्ताव बनवाने के लिए भी कहना है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार गुमराह करके वोट की फसल काटना चाहते हैं. डॉ किरोड़ी ने कहा कि गहलोत 2023 में गद्दी छोड़ने के लिए तैयार हो जाओ, यहां की जनता ने यह तय कर लिया है. गहलोत सरकार का खजाना खाली है. उनके पास पैसा नहीं है. यहां की सड़क ठीक करवाने के लिए दिल्ली से पैसा लेकर आया हूं.
जटवाड़ा में 1 हजार पुलिसकर्मी रहे तैनातः डॉ किरोड़ी लाल मीणा के कूच को देखते हुए जटवाड़ा में करीब 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहे. साथ ही वज्र वाहन, आरएसी, रैपिड एक्शन फोर्स, स्पेशल टास्क फोर्स तैनात की गई है. इस दौरान आईजी उमेश दत्ता, एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसेफ, संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले, दौसा कलक्टर कमर चौधरी, एसपी संजीव नैन सहित कई अधिकारियों ने मोर्चा संभाला. जटवाड़ा में रोकने के दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच गहमागहमी हुई.
25 किमी का कूचः अपनी मांगों को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा की ओर से कूच करने पर नेशनल हाइवे 21 पर करीब 4 घंटे तक यातायात बाधित और डायवर्ट रहा. नेशनल हाइवे 11 ए पर भी यातायात करीब 1 घंटे तक बाधित रहा. हाइवे पर यातायात बाधित होने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.