दौसा. महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कांग्रेस सरकार पर भड़क गए हैं. पदाधिकारियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए शहर के गांधी सर्किल पर जमकर नारेबाजी की.
भाजपा जिलाध्यक्ष रतन तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर शहर के गांधी सर्किल पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा जिला अध्यक्ष रतन तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता की ओर से चुनी हुई हैं. शहर की सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सौम्या गुर्जर को निलंबित कर प्रदेश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी है.
भाजपा विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
बाड़मेर के सिवाना कस्बे के बस स्टैंड पर मंगलवार को भाजपा विधायक के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने महापौर सौम्या गुर्जर को राजस्थान सरकार की ओर से निलंबन किए जाने पर विरोध प्रकट किया. साथ ही राज्यपाल के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया. भाजपा विधायक हमीरसिंह भयाल ने कहा कि सरकार भेदभाव पूर्ण राजनीति और तानाशाही के कारण नियम कानून भूलकर बदले की भावना से कार्य कर रही है.
बांसवाड़ा में सौम्या गुर्जर के निलंबन मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का मार्च
जयपुर में मेयर और भाजपा के कुछ पार्षदों को निलंबित करने का मामले में मंगलवार सुबह 11 बजे भाजपा ने बीजेपी कार्यालय से लेकर गांधी मूर्ति तक मार्च निकाला. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तमाम नेताओं ने काली पट्टी भी बांधी हुई थी.
सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
जयपुर ग्रेटर मेयर एवं पार्षदों को प्रदेश सरकार की ओर से हटाए जाने को लेकर प्रदेश भर में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस इस निलंबन को सही ठहराने में लगी हुई है तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी इस कार्रवाई को हिटलर शाही बता रही है. इस बीच अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
नागौर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गहलोत के फैसले को आपातकाल जैसा बताया
नागौर शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टियां बांधकर कर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा इस मुद्दें को लेकर गहलोत सरकार को घेर रही है. नागौर में बीजेपी ने नेहरू पार्क में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, और भाजपा पदाधिकरियो ने आपातकाल जैसे हालात बताए.
जनता ने जिसे चुना उसे निलंबित करने का हक गहलोत सरकार को किसने दिया
खंडेला के रींगस नगर पालिका कार्यालय के सामने भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर, हाथों में काले झंडे लेकर और नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा और महामंत्री एडवोकेट दीपक बाजिया ने बताया कि गहलोत सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए महापौर का निलंबन किया है. जनता की ओर से चुनी हुई महापौर को निलंबित करने का अधिकार गहलोत सरकार को किसने दिया.