ETV Bharat / state

दौसा में बेखौफ बदमाश! पुलिस पर बाइक सवार 3 युवकों ने की फयारिंग, बाल-बाल बचे चौकी प्रभारी

दौसा में बाइक सवार तीन युवकों की तरफ से सिकराय चौकी क्षेत्र में फायरिंग का मामला सामने आया है. इस दौरान युवकों ने सिकराय चौकी प्रभारी पर गोली चलाई.

Sikrai outpost in charge in Dausa
Sikrai outpost in charge in Dausa
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 1:07 PM IST

चौकी प्रभारी पर बाइक सवार 3 युवकों ने की फयारिंग

दौसा. जिले में बीती रात गश्त कर रहे चौकी इंचार्ज पर बेखौफ युवकों ने फायरिंग कर दी. इस पूरे घटना में पुलिस चौकी प्रभारी बाल-बाल बच गए. सिकराय चौकी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवकों ने उन पर गोली चलाई. इस दौरान वह (चौकी प्रभारी) बाइक समेत पास के खेत में गिर गए.

दरअसल, सिकराय चौकी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह बीती रात गश्त पर थे. इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे और तीनों ने कंबल ओढ़ रखा था. जैसे ही संदेह के आधार पर चौकी प्रभारी ने बाइक को रुकवाना चाहा तो उन्होंने बाइक की रफतार तेज कर दी. सिकराय चौकी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह बताया कि ऐसे में बाइक पर अपराधी होने की संभावना के आधार पर अपनी बाइक से तीनों युवकों का पीछा किया. लेकिन सिकराय कस्बे के कड़ी की कोठी रोड पर युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके कारण चौकी प्रभारी और उसकी बाइक एक खेत में जा गिरी.

पढ़ें : डूंगरपुर में हथियार और लट्ठ से वार कर युवक की हत्या, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया डिटेन

हालांकि, गनीमत यह रही कि चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह को गोली छु न सकी. सिकराय चौकी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह कि बाइक सवार तीनों युवकों ने चलती बाइक से पीछे घूमकर फायर किया था, जिसके कारण वह फायर मिस हो गया और वह बाल-बाल बच गए. इधर, घटना के बाद तत्काल मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गए.

चौकी प्रभारी पर बाइक सवार 3 युवकों ने की फयारिंग

दौसा. जिले में बीती रात गश्त कर रहे चौकी इंचार्ज पर बेखौफ युवकों ने फायरिंग कर दी. इस पूरे घटना में पुलिस चौकी प्रभारी बाल-बाल बच गए. सिकराय चौकी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवकों ने उन पर गोली चलाई. इस दौरान वह (चौकी प्रभारी) बाइक समेत पास के खेत में गिर गए.

दरअसल, सिकराय चौकी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह बीती रात गश्त पर थे. इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे और तीनों ने कंबल ओढ़ रखा था. जैसे ही संदेह के आधार पर चौकी प्रभारी ने बाइक को रुकवाना चाहा तो उन्होंने बाइक की रफतार तेज कर दी. सिकराय चौकी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह बताया कि ऐसे में बाइक पर अपराधी होने की संभावना के आधार पर अपनी बाइक से तीनों युवकों का पीछा किया. लेकिन सिकराय कस्बे के कड़ी की कोठी रोड पर युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके कारण चौकी प्रभारी और उसकी बाइक एक खेत में जा गिरी.

पढ़ें : डूंगरपुर में हथियार और लट्ठ से वार कर युवक की हत्या, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया डिटेन

हालांकि, गनीमत यह रही कि चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह को गोली छु न सकी. सिकराय चौकी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह कि बाइक सवार तीनों युवकों ने चलती बाइक से पीछे घूमकर फायर किया था, जिसके कारण वह फायर मिस हो गया और वह बाल-बाल बच गए. इधर, घटना के बाद तत्काल मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.