दौसा. जिले के समीपवर्ती गांव खेड़ली में रविवार की शाम को नागों के बीच संघर्ष का नजारा देखने को मिला. गांव में ही पत्थरों के ढेर के बीच दो नाग आपस में एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ. एक नाग पीले रंग का था तो वहीं दूसरा काला था. दोनों नाग करीब 6-6 फीट के थे. आपस में लड़ाई शुरू हुई तो करीब 2 घंटे तक लड़ते रहे.
इस तरह नागों को लड़ता देख तमाशबिनों की भीड़ जुट गई. वहां मौजूद लोगों ने नागराज के लड़ाई का लाइव वीडियो भी बनाया. करीब 2 घंटे तक नागों के बीच यह संघर्ष चलता रहा. लेकिन उसके बाद भी नागों के लड़ाई की हार जीत का फैसला नहीं हुआ. जिसके बाद दोनो नाग पत्थरों के पास कटीली झाड़ियों अंदर चले गए. वहां मौजूद एक ग्रामीण महिला का कहना था कि, जब वह अपने पशुओं को देखने के लिए आई तो दो सांप बाड़े में लड़ रहे थे. सांपों के काफी बड़े होने के कारण पहले तो वह भी घबरा गई, फिर उसने परिजनों को सूचना दी.
पढ़ेंः दौसाः मेहंदीपुर बालाजी में पहली बार लाखों टिड्डियों का प्रवेश
देखते ही देखते सांपों की लड़ाई की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण सांपों का दंगल देखने पहुंच गए. तकरीबन 2 घंटे तक चली सांपों की इस लड़ाई ने ग्रामीणों का खूब मनोरंजन किया. हालांकि दोनों ही सांप अलग-अलग प्रजाति के बताए जा रहे हैं. एक किंग कोबरा तो दूसरा पीला सांप बताया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि मानसून के सत्र में इस तरह सांपों की मस्ती अच्छे मौसम का संकेत है.
ऐसा कहा जाता है कि मानसून के शुरुआती दिनों में सांपों की अठखेलियां या मस्ती कहीं नजर आती है तो उस साल अच्छी बारिश होने के संकेत माने जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ इतने बड़े सांप देखकर ग्राम वासियों में डर भी पैदा हो गया कि यह सांप रात को अचानक किसी के घर में ना घुस जाएं.