ETV Bharat / state

खोरामूला गांव में निजी खातेदारी की जमीन पर विधायक कोष से बनाए गए हेलीपैड: ओमप्रकाश हुड़ला - Omprakash hudla

दौसा जिले के महुआ से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि खोरामूला गांव में निजी खातेदारी की जमीन पर विधायक कोष से हेलीपैड बने हैं. इस संबंध में उन्होंने विधानसभा में प्रश्न लगाया था, जिसका आज जवाब आया है.

विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, Rajasthan Legislative Assembly Proceedings
विधायक ओमप्रकाश हुड़ला
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:07 PM IST

दौसा. जिले के महुआ से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि खोरामूला गांव में निजी खातेदारी की जमीन पर विधायक कोष से हेलीपैड बने हैं. इस संबंध में उन्होंने विधानसभा में प्रश्न लगाया था, जिसका आज जवाब आया है.

निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला

महुवा विधानसभा क्षेत्र के खोरामूला गांव में तीन हेलीपैड बनाने के मामले में बुधवार को निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने विधानसभा में सवाल लगाया था, जिसका आज जवाब आया है. इसमें बताया गया है की खोरामूला गांव में तीन हेलीपैड निजी खातेदारी की जमीन पर विधायक कोष से बनाए गए हैं. विधायक का आरोप है कि हेलीपैड का उद्घाटन पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जबरदस्ती किया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह निजी खातेदारी की जमीन पर हेलीपैड बनाने की निंदा करते हैं.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद...व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख लूटे

विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि खोरामूला गांव में अवैध हेलीपैड को लेकर विधानसभा में कल सवाल लगा था, इसका आज जवाब आया है. इसके अनुसार अजय सिंह राजपूत की जमीन (खसरा नंबर 765) पर एक और पिंकी गुप्ता की खातेदारी जमीन जमीन (खसरा नंबर 815) पर दो हेलीपैड विधायक कोष से बनाए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि सवर्णों की जमीनों पर किरोड़ीलाल मीणा कब तक कब्जे करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जिन्होंने सभ्य समाज को आगे ले जाने के लिए काम किया है. चाहे पुराने समय की बात हो या वर्तमान समय की. राजपूत और गुप्ता समाज के लोगों ने अहम योगदान दिया है. ऐसे लोगों की जमीन पर हेलीपैड बनाकर आप समाज को गंदा संदेश देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के शासन में थाना, अस्पताल, सड़क और घर पर भी महिला सुरक्षित नहीं, प्रदेश में 1 साल में 12 हजार दुष्कर्म: अलका गुर्जर

विधायक हुड़ला ने कहा कि कल विधानसभा में सवाल लगने पर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने आश्वासन दिया है कि संभागीय आयुक्त से इस मामले की जांच करवाई जाएगी, ताकि सार्वजानिक निर्माण विभाग के जिन अधिकारियों ने नियम कायदों को ताक पर रखकर विधायक कोष से गलत हेलीपैड बनवाए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने यह भी कहा कि गुप्ता और राजपूत समाज दो साल से न्याय के लिए घूम रहा है. उनके खेत में सरकारी राशि से हेलीपैड बना दिया गया और उस पर भी तहसीलदार ने राजपूत समाज को अतिक्रमी मानकर उनके खिलाफ फैसला दिया है. उन्होंने मांग रखी कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होकर दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.

दौसा. जिले के महुआ से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि खोरामूला गांव में निजी खातेदारी की जमीन पर विधायक कोष से हेलीपैड बने हैं. इस संबंध में उन्होंने विधानसभा में प्रश्न लगाया था, जिसका आज जवाब आया है.

निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला

महुवा विधानसभा क्षेत्र के खोरामूला गांव में तीन हेलीपैड बनाने के मामले में बुधवार को निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने विधानसभा में सवाल लगाया था, जिसका आज जवाब आया है. इसमें बताया गया है की खोरामूला गांव में तीन हेलीपैड निजी खातेदारी की जमीन पर विधायक कोष से बनाए गए हैं. विधायक का आरोप है कि हेलीपैड का उद्घाटन पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जबरदस्ती किया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह निजी खातेदारी की जमीन पर हेलीपैड बनाने की निंदा करते हैं.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद...व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख लूटे

विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि खोरामूला गांव में अवैध हेलीपैड को लेकर विधानसभा में कल सवाल लगा था, इसका आज जवाब आया है. इसके अनुसार अजय सिंह राजपूत की जमीन (खसरा नंबर 765) पर एक और पिंकी गुप्ता की खातेदारी जमीन जमीन (खसरा नंबर 815) पर दो हेलीपैड विधायक कोष से बनाए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि सवर्णों की जमीनों पर किरोड़ीलाल मीणा कब तक कब्जे करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जिन्होंने सभ्य समाज को आगे ले जाने के लिए काम किया है. चाहे पुराने समय की बात हो या वर्तमान समय की. राजपूत और गुप्ता समाज के लोगों ने अहम योगदान दिया है. ऐसे लोगों की जमीन पर हेलीपैड बनाकर आप समाज को गंदा संदेश देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के शासन में थाना, अस्पताल, सड़क और घर पर भी महिला सुरक्षित नहीं, प्रदेश में 1 साल में 12 हजार दुष्कर्म: अलका गुर्जर

विधायक हुड़ला ने कहा कि कल विधानसभा में सवाल लगने पर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने आश्वासन दिया है कि संभागीय आयुक्त से इस मामले की जांच करवाई जाएगी, ताकि सार्वजानिक निर्माण विभाग के जिन अधिकारियों ने नियम कायदों को ताक पर रखकर विधायक कोष से गलत हेलीपैड बनवाए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने यह भी कहा कि गुप्ता और राजपूत समाज दो साल से न्याय के लिए घूम रहा है. उनके खेत में सरकारी राशि से हेलीपैड बना दिया गया और उस पर भी तहसीलदार ने राजपूत समाज को अतिक्रमी मानकर उनके खिलाफ फैसला दिया है. उन्होंने मांग रखी कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होकर दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.