दौसा. खनन माफियाओं ने खनन विभाग के होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बॉर्डर होमगार्ड भवानी सिंह ट्रैक्टर में बैठकर उसे थाने ला रहा था, तभी माफियाओं ने उसकी हत्या कर दी थी.
मंडावर थाना क्षेत्र में खनन विभाग की टीम के बॉर्डर होमगार्ड भवानी सिंह को गढ़ हिम्मत सिंह के समीप खनन माफियाओं ने चलते ट्रैक्टर से धक्का मार कर गिरा दिया था. जिसके बाद ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोग को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें. जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 किलो डोडा पोस्त और अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
मंडावर थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि खनिज विभाग के बॉर्डर होमगार्ड को जान से मार देने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी ट्रैक्टर चालक हितेश झोपड़ीन को महुआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके तीन अन्य साथी साजिद मेव, जमशेद और हहरसिद्दीन खान कठूमर जिला अलवर निवासी सहित चारों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें. धौलपुरः कट्टे की नोक पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि 17 सितंबर को खनन विभाग की टीम जिले के बाणगंगा नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने गई थी. इस दौरान मंडावर पुलिस जाप्ता भी साथ था. कार्रवाई में पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेने के लिए जब बॉर्डर होमगार्ड भवानी सिंह ट्रैक्टर में बैठकर उसे थाने ला रहा था, इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने उसे धक्का मार कर गिरा दिया और ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद मौके से फरार हो गए.