दौसा. सदर थाना क्षेत्र के जिरोता गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात ट्रक चालक व खलासी से 20 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, दियासदर थाना क्षेत्र के जिरोता गांव के समीप एक ट्रक नदबई से जयपुर जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने हाईवे पर ट्रक रुकवा कर खलासी और ड्राइवर को बंधक बना लिया और मारपीट कर 20 लाख रुपये लूट ले गए. इसके बाद दोनों को डीग और गोवर्धन के बीच सड़क पर पटक कर फरार हो गए.
घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस खलासी और ड्राइवर से लूट की जानकारी जुटा रही है. पुलिस उप अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि नदबई से जयपुर जा रहे एक ट्रक को एनएच 21 पर जीरोता के समीप पर बदमाशों ने स्कॉर्पियो को आगे लगाकर रुकवाया और मारपीट कर बंधक बना लिया. इसके बाद 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है.
पढ़ें: जोधपुरः नौकर पति-पत्नी ने परिवार को खाने में दिया जहर, फिर रातोंरात हो गए फरार
पीड़ित ट्रक चालक का कहना है कि ग्वालियर से जयपुर के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे पर पीछे से स्कॉर्पियो कार में सवार 5-6 अज्ञात बदमाशों ने ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर उन्हें रुकवाया और उनके साथ मारपीट कर बंधक बना लिया. उनके पास रखे 20 लाख रुपये लूट कर ले गए. ड्राइवर खलासी दोनों को गाड़ी में डालकर पहले जयपुर की ओर ले गए, फिर डीग से गोवर्धन के बीच दोनों को पटक कर फरार हो गए. सुबह जैसे-तैसे वापस दौसा पहुंचे और सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.