दौसा. केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट में दौसा को मिली बड़ी सौगात मिली है. दौसा जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार ने सांसद जसकौर मीणा की मांग पर विभिन्न क्षेत्रों में जिले के बहुआयामी विकास के लिए बजट की सौगातें दी हैं. इनमें से मुख्यतः रेलवे के लिए 114 करोड़ की सौगात मिली है, जिससे कि जिले के अधूरे पड़े दौसा गंगापुर रेलवे प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा.
सांसद जसकौर मीणा ने शनिवार को अपने जिला परिषद स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि केंद्र सरकार ने 2022-23 का बेहतरीन बजट पारित किया है. इस बजट में देश के विकास के लिए दूरगामी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर बजट पारित किया गया है. ऐसे में बजट में आम आदमी, किसानों के लिए विशेष ध्यान में रखते हुए बजट पारित किया गया है.
पढ़ें: नीमराणा की तर्ज पर दौसा में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र, बजट में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
सांसद ने कहा कि दौसा जिले के लिए पानी, बिजली, सड़कों के विकास रेलवे लाइन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में इस बजट में सरकार ने पैसे देने की घोषणा की है. वहीं केंद्र सरकार ने जिले को पूर्व में सबसे बड़ी सौगात दी है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे. सांसद ने कहा कि जिले का 22 साल पुराना रेलवे प्रोजेक्ट दौसा गंगापुर रेलवे अधूरा पड़ा था, लेकिन सरकार ने इस बजट में 114 करोड़ उसके लिए पारित कर उस अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को भी मूर्त रूप देने का काम किया है. जिससे अब दौसा गंगापुर रेलवे लाइन का एक बार फिर से काम शुरू किया जाएगा.
पढ़ें: दौसा नगर परिषद साधारण सभा की पहली बैठक में 119 करोड़ का बजट पारित, शहर का होगा सौंदर्यीकरण
उन्होंने बजट को विस्तार से बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अब शिक्षा के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान देते हुए सभी कक्षाओं के लिए टीवी चैनलों से पढ़ाई करवाने का प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई है. इससे बच्चों को टीवी पर निःशुल्क क्लास से दी (Free classes for students on TV) जाएगी. क्योंकि हर गरीब आदमी के पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं होता, ऐसे हालात में अब सरकार सभी कक्षाओं की अलग-अलग समय में टीवी पर ऑनलाइन क्लास करवा कर बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाएगी. वहीं ग्रामीण विकास के लिए सभी ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड भी उपलब्ध करवाएगी.