ETV Bharat / state

दौसा: बकाया बिल वसूलने गए बिजली कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के बीच हाथापाई, 1 की मौत - दौसा में मारपीट में 1 की मौत

दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र में बिजली बिल की बकाया राशि वसूल करने गए बिजली निगम के कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में हाथापाई हो गई. इस हाथापाई में बीचबचाव करने आए बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं बिजली कर्मचारियों और ग्रामीणों दोनों के तरफ से केस दर्ज करवाया गया है.

Dausa news, दौसा में मारपीट में 1 की मौत
दौसा बिजली कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में मारपीट
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 12:33 PM IST

दौसा. गोला वाली ढाणी में बिजली का बिल की बकाया राशि वसूल करने गए बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं की कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. जिसमें हाथापाई हो गई. इस हाथापाई में एक बुजुर्ग व्यक्ति बीच-बचाव करने आया, जिसमें वो घायल हो गया. जिसके बाद बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दौसा बिजली कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में मारपीट

मानपुर थाना क्षेत्र के गोला वाली ढाणी में गुरुवार शाम को थ्री फेज बिजली की बकाया राशि को लेकर दो लाइनमैन और ग्रामीणों में मारपीट शुरू हो गई. इसमें एक वृद्ध बेहोश हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय में पहुंचते वृद्ध की मौत हो गई. इस मामले ने मामले में ग्रामीणों ने लाइनमैन के खिलाफ मारपीट करने में मारपीट से मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं बिजली निगम के कर्मचारियों ने भी थाने में पहुंचकर बकाया राशि नहीं देने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और अभद्रता करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें. दगाबाज दोस्त! पार्टी के बहाने किया कुकर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

मामले को लेकर मानपुर थाना पुलिस ने बताया कि गोला वाली ढाणी में बकाया राशि लेने के लिए लाइनमैन तोता राम प्रजापत और आशीष सैनी उपभोक्ता के घर गए थे. बकाया राशि को लेकर लाइनमैन और ग्रामीणों में कहासुनी हो गई, जो कि बाद में मारपीट में बदल गई. लाइनमैन और ग्रामीणों की मारपीट को देखकर किलान सहाय सैनी बीच बचाव करने के लिए तो आए तो लाइनमैन की धक्का-मुक्की से वो गिर गए. उस के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली और मामले की जांच की जा रही है.

दौसा. गोला वाली ढाणी में बिजली का बिल की बकाया राशि वसूल करने गए बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं की कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. जिसमें हाथापाई हो गई. इस हाथापाई में एक बुजुर्ग व्यक्ति बीच-बचाव करने आया, जिसमें वो घायल हो गया. जिसके बाद बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दौसा बिजली कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में मारपीट

मानपुर थाना क्षेत्र के गोला वाली ढाणी में गुरुवार शाम को थ्री फेज बिजली की बकाया राशि को लेकर दो लाइनमैन और ग्रामीणों में मारपीट शुरू हो गई. इसमें एक वृद्ध बेहोश हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय में पहुंचते वृद्ध की मौत हो गई. इस मामले ने मामले में ग्रामीणों ने लाइनमैन के खिलाफ मारपीट करने में मारपीट से मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं बिजली निगम के कर्मचारियों ने भी थाने में पहुंचकर बकाया राशि नहीं देने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और अभद्रता करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें. दगाबाज दोस्त! पार्टी के बहाने किया कुकर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

मामले को लेकर मानपुर थाना पुलिस ने बताया कि गोला वाली ढाणी में बकाया राशि लेने के लिए लाइनमैन तोता राम प्रजापत और आशीष सैनी उपभोक्ता के घर गए थे. बकाया राशि को लेकर लाइनमैन और ग्रामीणों में कहासुनी हो गई, जो कि बाद में मारपीट में बदल गई. लाइनमैन और ग्रामीणों की मारपीट को देखकर किलान सहाय सैनी बीच बचाव करने के लिए तो आए तो लाइनमैन की धक्का-मुक्की से वो गिर गए. उस के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.