चूरू. पूरे देश में चल रहे कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन की वजह से इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन बड़ी सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया. वहीं, जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के मौके पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते राजकीय भर्तिया अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में लगे शिविर में रक्तदान किया.
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र बुडानिया ने बताया कि, लॉकडाउन और कर्फ़्यू के चलते ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी चली आ रही थी. लेकिन रविवार को लगाए गए इस छोटे से शिविर से रक्त की कमी इन पूरी हो जाएगी. रविवार को इस रक्तदान शिविर में 70 यूनिट के करीब रक्तदान किया गया. साथ ही लोगों से अपील की है कि, लॉकडाउन और कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए युवा आगे आएं और रक्तदान कर महादान का पुण्य कमाएं.
पढ़ेंः कई राज्य अपने मजदूर लेना नहीं चाहते, इसलिए प्रवासी धैर्य बनाकर रखें: अशोक गहलोत
इस दौरान ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर रवि अग्रवाल और यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र बुडानिया ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि, आपके खून से किसी की जान बच सकती है. वहीं, यूथ कांग्रेस के इस रक्तदान शिविर में कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी का भी पालन किया गया. साथ ही जिन्होंने रक्तदान किया, उनका पूरा डाटा लिखा गया.