चूरू. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष निर्मला सिंघल के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार द्वारा की गई घरेलू गैस सिलेंडर की दरों में बढ़ोतरी का विरोध किया है. साथ ही प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ी दरों को वापस कम करने की मांग की है.
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम के तुरंत बाद ही घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में 145 से 150 रुपये तक की वृद्धि की गई है. जिससे महिलाओं का घर का बजट बिगड़ गया है. साथ ही केंद्र सरकार का यह जनविरोधी फैसला आम आदमी के लिए भारी पड़ रहा है.
पढ़ेंः राष्ट्रीय महिला दिवस: अब महिलाएं अपने उद्योग के लिए 'महिला बाल विकास' विभाग से ले सकेंगी ऋण
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में भी नोटबंदी जैसे अदूरदर्शिता पूर्ण फैसले लिए गए थे. नतीजन देश की अर्थव्यवस्था कि कमर आज टूट गई है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश आजादी के बाद की अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. जिसका खामियाजा हर भारतीय को भुगतना पड़ रहा है.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि देश का आम आदमी आज महंगाई की मार झेलते हुए खोकला हो जा रहा है. साथ ही कहा कि अगर समय रहते केंद्र सरकार ने यह जनविरोधी फैसला वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस द्वारा देशभर में केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.