चूरू. जिले के महिला थाने में 30 वर्षीय महिला ने रतननगर कस्बे के पूर्व पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. दर्ज मामले के अनुसार पहले आरोपी पूर्व पार्षद ने पीड़ित महिला से नजदीकियां बढ़ाई और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.
महिला ने बताया कि उसके पहले पति से चल रहे तलाक के मामले में उसकी मदद के बहाने पार्षद अब्दुल वाशिद उसके करीब आया. इसी दौरान अब्दुल वाशिद ने महिला की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया और वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने अब्दुल वाशिद पर निकाह का झांसा देने का भी आरोप लगाते हुए पिछले एक वर्ष से देह शोषण का आरोप लगाया है.
पढ़ेंः विधानसभा में पास हुआ अधिवक्ता निधि संशोधन विधयेक 2020 , वकीलों ने किया स्वागत
पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.पीड़िता ने अब्दुल वाशिद पर धोखे से 50 हजार रुपए भी ऐंठने का आरोप लगाया है. महिला थाना पुलिस ने धारा 376 n(2), 384 में मामला दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाने की कारवाई की है. वहीं चूरू की महिला थाना पुलिस अब पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है