चूरू. प्रदेश में महिलाओं के साथ दहेज और मानसिक प्रताड़ना संबंधी अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है. आए दिन महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, दुष्कर्म और दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले सामने आ रहे हैं. कानून की सख्ती के बावजूद इसकी संख्या में कमी नहीं आ रही है.
ऐसा ही एक मामला चूरू में भी देखने को मिला है. यहां एक महिला ने अपने ससुर पर ही दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. उसने घटना की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि अधिकतर मामले तो आज भी ये कहकर दबा दिए जाते हैं कि समाज में बदनामी होगी वहीं कुछ मामलों में आरोपियों के रसूख के चलते पीड़िताओं को या तो इंसाफ के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है या फिर वे इंसाफ से वंचित ही रह जाती हैं. जिला मुख्यालय के महिला थाने में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला ऐसा ही एक मामला दर्ज हुआ है. यहां बहू ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- चूरूः मंत्री सुभाष गर्ग ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला मुख्यालय क्षेत्र की रहने वाली एक 27 साल की महिला ने बताया कि उसकी शादी 27 अप्रैल 2015 को दूधवाखारा थानांतर्गत एक गांव में हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं था. महिला का आरोप है कि कम दहेज देने को लेकर ससुराल वाले उसे परेशान करने के साथ और उसके साथ मारपीट भी करते थे.
पीड़िता ने बताया कि बीती 16 तारीख को जब वह अपने ससुराल में खाना बना रही थी तो उसकी सास और पति बाहर गए हुए थे. इस दौरान उसके ससुर वहां आ गए और उसके साथ दुराचार किया. आरोप है कि पति और सास के लौटने पर जब उसने आपबीती बताई तो किसी ने उसकी बात नहीं मानी. इसके बाद उसने महिला थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.