चूरू. जिला मुख्यालय चूरू पर विप्र फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी का शपथ समारोह और पंचायत और निकाय चुनाव में विजयी हुए विप्र समाज के जन प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम जिला मुख्यालय की दादाबाड़ी में सम्पन्न हुआ.
समारोह में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि और भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने भी शिरकत की तो पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा का समारोह में ना आना समारोह में चर्चा का विषय रहा. समारोह में बड़ी संख्या में विप्र बन्धु मौजूद रहे और सरदारशहर के भरत शर्मा ने सेक्सोफोन वाद्य यंत्र बजा समारोह में आए अतिथियों का स्वागत किया.
पढे़ं- उपचुनाव से पहले कांग्रेस में दिखी एकजुटता लेकिन भाजपा की पिक्चर अभी है बाकी...
समारोह को संबोधित करते हुए रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि ने विप्र समाज से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि विप्र समाज केवल अपने लिए नहीं बल्कि समग्र समाज के लिए काम करता है. उन्होंने कहा कि विप्र फाउंडेशन अपने सामाजिक सरोकार में किसी एक नहीं बल्कि संपूर्ण भारतीय समाज की उन्नति के लिए काम करता है. उन्होंने जिला मुख्यालय पर जल्द विप्र छात्रावास बनाने को लेकर मंथन करने का आह्वान किया.