सादुलपुर (चूरू). हमीरवास थानान्तर्गत गांव सांखणताल में पति की गले में रस्सी डालकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपित पत्नी के खेत में बनी ढाणी पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि गांव सांखणताल निवासी निर्मल कुमार की पत्नी नीरज को गिरफ्तार किया है जिसके बाद उससे पूछताछ न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा. जिसके बाद पुलिस की ओर से घटना के संबंध में पूछताछ किया जाएगा. वहीं, हमीरवास थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित पत्नी नीरज ने बताया कि अपने पति को मारने की नहीं, बल्कि उसका हाथ काटने की मंशा थी.
नीरज ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट ही नही करता था, बल्कि उससे मानसिक रूप से परेशान करता था. जिसके बाद हाल यह था कि पांच सितंबर के बाद आरोपित का पति लगातार रात को उसके साथ मारपीट कर उसे मानसिक रूप से परेशान करता था.
इसके बाद 20 सितंबर की रात को भी पति ने उसके साथ शराब पीकर मारपीट की. जिसके कारण पत्नि को गुस्सा आ गया और शराब के नशे में ही अपने पति निर्मल को रस्सी से बांधकर उसका हाथ काटने की मंशा बनाई, ताकि उसके साथ वह मारपीट न कर सके. जब उसने हाथ काटने का प्रयास किया तो वह होश में आ गया और रस्सी को खोलने का प्रयास करने लगा.
पढ़ें: न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा.
जिसके बाद स्थिति देखकर वह डर गई कि अगर उसके पति की रस्सी खुल गई तो गया उसे या तो जान से मार देगा या उसके हाथ-पांव तोड़ देगा. इसी डर से उसने उसके गले में रस्सी डालकर तेजी से खींच दिया, जिसकी वजह से उसके पति की मौत हो गई.