चूरू. जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह से ही मौसम में बेरुखी देखने को मिली. यहां सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी ने सर्दी का एहसास करवाया. हालांकि बीते रविवार को मौसम साफ रहा. तेज धूप ने जहां एक दिन पहले गर्मी का एहसास करवाया तो रविवार का अधिकतम तापमान भी 27.3 डिग्री रहा.
सोमवार की सुबह ने लोगों को ठिठुरन का एहसास करवाया. यहां दिनभर हो रही रुक-रुककर बूंदाबांदी की बदौलत चल रही हवाओं से भी ठिठुरन बढ़ी. वहीं सोमवार का यहां अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया, तो न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री रहा.
पढ़ेंः राजसमंदः मौसम में दिखा उतार-चढ़ाव, सुबह शीतलहर तो दोपहर तक गर्मी का हुआ एहसास
मौसम जानकारों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बूंदाबांदी के बाद सर्दी ने अपने तेवर फिर से दिखाए है. सोमवार को हुई हल्की बूंदाबांदी से किसानों के भी चेहरे खिले रहे, रबी की फसल के लिए यह बूंदाबांदी काफी अच्छी साबित होती है. हालांकि किसान बसंत पंचमी के बाद ही बारिश की आस लगाए थे.