सादुलपुर (चूरू). सादुलपुर विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका विमोचन समारोह रविवार को बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के प्रदेषाध्यक्ष लखन जांगिड़ की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के जांगिड़ समाज के 2180 परिवारो के डाटा संकलन के साथ तैयार विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका का विमोचन मंच पर उपस्थित अतिथियों ने किया.
भगवान विश्वकर्मा एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर शर्मा ने बदलते समय के साथ समाज को संगठित होकर राजनैतिक वर्चस्व स्थापित करने पर बल दिया. उन्होंने शिक्षित समाज निर्माण की आवश्यकता जताई.
विशिष्ट अतिथि दिल्ली के कैलाष चन्द्र बरनेला ने महिला शिक्षा जागरूकता की आवश्यकता जताई तथा स्मारिका को समाज के लिए विशेष उपलब्धि बताया. आरएएस देवयानी जयपुर ने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने एवं शिक्षा जागरूकता पर विस्तार से प्रकाश डाला.
तारानगर के भाजपा युवा नेता राकेश जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव हैं. इस मौके पर संतोश जांगिड़, प्रदेश सहयोजक हरीशंकर जांगिड़, मंडल प्रभारी विद्याधर बरनेला, राधेश्याम मांडन, मोहनलाल शर्मा चूरू, गिरधारी लाल जांगिड़ चूरू, हरदयाल जांगिड़ सीकर, मनरूप जांगिड़ झुन्झनू, डॉ. नीलम जांगिड़ चूरू, नीरज रोलीवाल चूरू ने भी विचार व्यक्त किए.
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में 403 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार
कार्यक्रम में स्मारिका विमोचन समिति के मदनचन्द जांगिड़ ने प्रतिवेदन पेश किया. संयोजक सीताराम जांगिड़, मानसिंह जांगिड़ ने संगठित होने की आवश्यकता जताई. इस मौके पर भजन गायिका मनीशा शांडिल्य ने शानदार प्रस्तुतियां दी. वहीं समाज के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतो के साथ-साथ शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.
इस अवसर पर समाज की ओर से दुपट्टा पहनाकर शॉल ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया. शाम तक चले कार्यक्रम में पीथाराम, सुरेश कुमार, नैकीराम, दलीप कुमार, संतोष कुमार, मांगेराम, संतकुमार, बलबीर सिंह, अजीत कुमार आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई.
इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के जांगिड़ समाज के लोगों के साथ चूरू, तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ़, सुजानगढ़, झुन्झुनू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद एवं दिल्ली तथा हरियााणा से भी समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन विनोद जांगिड़ एवं सम्पत जांगिड़ ने किया.