ETV Bharat / state

चूरू: विश्वकर्मा स्मारिका 2019 का हुआ विमोचन, वक्ता बोले - शिक्षा से ही समाज का विकास संभव - baba ramdev temple

चूरू जिले में रविवार को बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका विमोचन समारोह अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेषाध्यक्ष लखन जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस दौरान तहसील क्षेत्र के जांगिड़ समाज के 2180 परिवारों का डाटा संकलन के साथ तैयार विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका का विमोचन मंच पर उपस्थित अतिथियों ने किया.

चूरु समाचार, सादुलपुर विष्वकर्मा दर्पण, बाबा रामदेव मंदिर, अखिल भारतीय जांगिड ब्राहामण महासभा, churu news, sadulpur vishwakarma darpan, baba ramdev temple, all india jangid brahaman mahasabha
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 9:55 AM IST

सादुलपुर (चूरू). सादुलपुर विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका विमोचन समारोह रविवार को बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के प्रदेषाध्यक्ष लखन जांगिड़ की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के जांगिड़ समाज के 2180 परिवारो के डाटा संकलन के साथ तैयार विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका का विमोचन मंच पर उपस्थित अतिथियों ने किया.

अतिथियों ने विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका का किया विमोचन

भगवान विश्वकर्मा एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर शर्मा ने बदलते समय के साथ समाज को संगठित होकर राजनैतिक वर्चस्व स्थापित करने पर बल दिया. उन्होंने शिक्षित समाज निर्माण की आवश्यकता जताई.

विशिष्ट अतिथि दिल्ली के कैलाष चन्द्र बरनेला ने महिला शिक्षा जागरूकता की आवश्यकता जताई तथा स्मारिका को समाज के लिए विशेष उपलब्धि बताया. आरएएस देवयानी जयपुर ने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने एवं शिक्षा जागरूकता पर विस्तार से प्रकाश डाला.

तारानगर के भाजपा युवा नेता राकेश जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव हैं. इस मौके पर संतोश जांगिड़, प्रदेश सहयोजक हरीशंकर जांगिड़, मंडल प्रभारी विद्याधर बरनेला, राधेश्याम मांडन, मोहनलाल शर्मा चूरू, गिरधारी लाल जांगिड़ चूरू, हरदयाल जांगिड़ सीकर, मनरूप जांगिड़ झुन्झनू, डॉ. नीलम जांगिड़ चूरू, नीरज रोलीवाल चूरू ने भी विचार व्यक्त किए.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में 403 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

कार्यक्रम में स्मारिका विमोचन समिति के मदनचन्द जांगिड़ ने प्रतिवेदन पेश किया. संयोजक सीताराम जांगिड़, मानसिंह जांगिड़ ने संगठित होने की आवश्यकता जताई. इस मौके पर भजन गायिका मनीशा शांडिल्य ने शानदार प्रस्तुतियां दी. वहीं समाज के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतो के साथ-साथ शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.

इस अवसर पर समाज की ओर से दुपट्टा पहनाकर शॉल ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया. शाम तक चले कार्यक्रम में पीथाराम, सुरेश कुमार, नैकीराम, दलीप कुमार, संतोष कुमार, मांगेराम, संतकुमार, बलबीर सिंह, अजीत कुमार आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई.

इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के जांगिड़ समाज के लोगों के साथ चूरू, तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ़, सुजानगढ़, झुन्झुनू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद एवं दिल्ली तथा हरियााणा से भी समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन विनोद जांगिड़ एवं सम्पत जांगिड़ ने किया.

सादुलपुर (चूरू). सादुलपुर विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका विमोचन समारोह रविवार को बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के प्रदेषाध्यक्ष लखन जांगिड़ की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के जांगिड़ समाज के 2180 परिवारो के डाटा संकलन के साथ तैयार विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका का विमोचन मंच पर उपस्थित अतिथियों ने किया.

अतिथियों ने विश्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका का किया विमोचन

भगवान विश्वकर्मा एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर शर्मा ने बदलते समय के साथ समाज को संगठित होकर राजनैतिक वर्चस्व स्थापित करने पर बल दिया. उन्होंने शिक्षित समाज निर्माण की आवश्यकता जताई.

विशिष्ट अतिथि दिल्ली के कैलाष चन्द्र बरनेला ने महिला शिक्षा जागरूकता की आवश्यकता जताई तथा स्मारिका को समाज के लिए विशेष उपलब्धि बताया. आरएएस देवयानी जयपुर ने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने एवं शिक्षा जागरूकता पर विस्तार से प्रकाश डाला.

तारानगर के भाजपा युवा नेता राकेश जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव हैं. इस मौके पर संतोश जांगिड़, प्रदेश सहयोजक हरीशंकर जांगिड़, मंडल प्रभारी विद्याधर बरनेला, राधेश्याम मांडन, मोहनलाल शर्मा चूरू, गिरधारी लाल जांगिड़ चूरू, हरदयाल जांगिड़ सीकर, मनरूप जांगिड़ झुन्झनू, डॉ. नीलम जांगिड़ चूरू, नीरज रोलीवाल चूरू ने भी विचार व्यक्त किए.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में 403 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

कार्यक्रम में स्मारिका विमोचन समिति के मदनचन्द जांगिड़ ने प्रतिवेदन पेश किया. संयोजक सीताराम जांगिड़, मानसिंह जांगिड़ ने संगठित होने की आवश्यकता जताई. इस मौके पर भजन गायिका मनीशा शांडिल्य ने शानदार प्रस्तुतियां दी. वहीं समाज के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतो के साथ-साथ शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.

इस अवसर पर समाज की ओर से दुपट्टा पहनाकर शॉल ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया. शाम तक चले कार्यक्रम में पीथाराम, सुरेश कुमार, नैकीराम, दलीप कुमार, संतोष कुमार, मांगेराम, संतकुमार, बलबीर सिंह, अजीत कुमार आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई.

इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के जांगिड़ समाज के लोगों के साथ चूरू, तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ़, सुजानगढ़, झुन्झुनू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद एवं दिल्ली तथा हरियााणा से भी समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन विनोद जांगिड़ एवं सम्पत जांगिड़ ने किया.

Intro:सादुलपुर.विष्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका विमोचन समारोह रविवार को बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण मे अखिल भारतीय जांगिड ब्राहामण महासभा के प्रदेषाध्यक्ष लखन जांगिड की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के जांगिड समाज के 2180 परिवारो के डाटा संकलन के साथ तैयार विष्वकर्मा दर्पण 2019 स्मारिका का विमोचन मंच पर उपस्थित अतिथियों ने किया। विष्वकर्मा एंव मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवल्लन से प्रारम्भ कार्यक्रत में राष्ट्रीय प्रधान रविषंकर षर्मा ने बदलते समय के साथ समाज को संगठित होकर राजनैतिक प्रचस्व स्थापित करने पर बल दिया। उन्होने षिक्षित समाज निर्माण की आवष्यकता जताई। विषिश्ठ अतिथि दिल्ली के कैलाष चन्द्र बरनेला ने महिला षिक्षा जागरोकता की आवष्यकता जताई। तथा स्मारिका को समाज के लिए विषेश उपलब्धी बताया। आरएएस देवयानी जयपुर ने समाज मे व्याप्त बुराईयों को खत्म करने एंव षिक्षा जागरूकता पर विस्तार से प्रकाष डाला।Body:तारानगर के भाजपा युवा नेता राकेष जांगिड ने षिक्षा से ही समाज का स्वार्गिण विकास संभव है। इस मौके पर संतोश जांगिड, प्रदेष सहयोजक हरीषंकर जांगिड, मंडल प्रभारी विधाधर बरनेला, राधेष्याम मांडन, मोहनलाल षर्मा चूरू, गिरधारी लाल जांगिड चूरू, हरदयाल जांगिड सीकर, मनरूप् जांगिड झुन्झनू डा. नीलम जांगिड चूरू, नीरज रोलीवाल चूरू ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विमोचन समिति के मदनचन्द जांगिड ने विष्वकर्मा दर्पण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सेहयोजक सीताराम जांगिड, मानसिंह जांगिड ने संगठित होने की आवष्यकता जताई। इस मौके पर भजन गायिका मनीशा षांडिल्य ने षानदार प्रस्तुतिया दी। वहीं समाज के विद्यार्थियों ने देष भक्ति गीतो के साथ-साथ षानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। इस अवसर पर समाज की और से दुपट्टा पहनाकर षाल ओढाकर एंव प्रतिक चिन्ह प्रदान कर अभिन्नदन किया। षाम तक चले कार्यक्रम में पीथाराम, सुरेष कुमार, नैकीराम, दलिप कुमार, संतोश कुमार, मांगेराम, संतकुमार, बलबीर सिंह, अजीत कुमार, निवास, काषीराम, रामनिवास, सुभाशचन्द्र हमीरवास, सतवीर डिगली, नवीन जांगिड तथा तहसीला अध्यक्ष बलवान जांगिड, मोहरसिंह जांगिड आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के जांगिड समाज के लोगो के साथ चूरू, तारानगर, षरदारषहर, रतनगढ, सुजानगढ, झुन्झुनू, सीकर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद एंव दिल्ली तथा हरियााणा से भी समाज के लोगो ने कार्यक्रम में
भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विनोद जांगिड एंव सम्पत जांगिड ने संयुक्त रूप किया।Conclusion:बाइट-रविशंकर शर्मा, राष्ट्रीय प्रधान अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा
राष्ट्रीय प्रधान रविषंकर षर्मा ने बदलते समय के साथ समाज को संगठित होकर राजनैतिक प्रचस्व स्थापित करने पर बल दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.