चूरू. जिले के शातिर वाहन चोर पुलिस के गिरफ्त में आखिरकार आ ही गया. आरोपियो ने 20 दिसम्बर 2020 को शहर के PWD रेस्ट हाउस के पास से बोलेरो कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं कार चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने झुंझुनू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर नागौर निवासी शंकर मेघवाल और राजेश बावरी को गिरफ्तार करने में कामयाबि हासिल किया है. बताया जा रहा है कि अभी तक दर्जनों वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है ये आरोपी.
बता दें कि चूरू जिला मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के समीप से दिसंबर माह में हुई बोलेरो कार चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नागौर निवासी शंकर मेघवाल और राजेश बावरी है, जिन्हें कोतवाली थाना पुलिस ने झुंझुनू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.
यह भी पढ़ें: बजट सत्र 2021 : सदन में आज से प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी बजट पर बहस, होंगे कई विधायी कार्य
कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 20 दिसम्बर 2020 को शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास से बोलेरो कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसपर बिनासर गांव के नन्दलाल ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ बोलेरो कार चोरी का मामला दर्ज करवाया था. वहीं दर्ज मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए 21 जनवरी 2021 को नागौर के थांवला से बोलेरो कार को बरामद कर लिया था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
वहीं एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर वाहन चोर है, जो अलग अलग जगहों पर अबतक दर्जनों वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. इनके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले भी दर्ज है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों के साथ वाहन चोरी के इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, और आरोपी चोरी के वाहनों को कहा बेचते थे.