ETV Bharat / state

खंभे की मृग-मरीचिका : जो दिखता है, वो होता नहीं...जो होता है, वो दिखता नहीं, तारानगर के इस खंभे का अलग है 'दर्शन'

बिजली के तारों में गुजरता करंट आप अपनी कनपटी पर भी महसूस करेंगे, जब इस खंभे को पहली बार देखेंगे. लगेगा कि यह खंभा आपकी तरफ झुका हुआ है, इसके पास जाएंगे तो ये सीधा खड़ा नजर आएगा. इससे दूर जाने पर लगेगा कि यह अब आपकी तरफ झुक गया है. जानिये खंभे की इस पहेली को...

खंभे की मृग-मरीचिका
खंभे की मृग-मरीचिका
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 5:23 PM IST

चूरू. राजस्थान का यह बिजली का पोल थोड़ा खास है. नजरों का फेर कहें या फिर चमत्कार. लेकिन जो भी इसे देखता है वो अचरज में जरूर पड़ जाता है. इस खंभे को जिस दिशा से भी देखा जाए, यह उसी दिशा में झुका नजर आता है.

खास बात ये है कि पास जाने पर नजर आएगा कि खंभा एकदम सीधा खड़ा है. रोमांच से भरी हुई है इस बिजली के पोल की अनसुलझी कहानी. मामला राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर कस्बे का है.

तारानगर के इस खंभे को देख आप चकरा जाएंगे

यहां एक ऐसा बिजली का पोल है, जो लोगों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र और चर्चा का विषय बना हुआ है. जिले की तारानगर-साहवा रोड पर स्थित इस बिजली के खंभे को कोई रहस्मयी पोल कहता है तो कोई चमत्कारी. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस खंभे को आप जिस दिशा में जाकर देखेंगे, आपको यह उसी दिशा में झुका नजर आता है.

हैरत की बात ये है कि इस पोल को नजदीक से जाकर देखने पर यह सीधा दिखाई देता है. इस खंभे के बारे में जो भी सुनता है वह इसे देखने के लिए यहां जरूर आता है. कहने का मतलब अब यह खंभा ही तारानगर पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है. स्थानीय लोग इस खंभे के बारे में अजीबोगरीब बात करते हैं. कोई कहता है कि यहां बिजली कर्मचारी शरीद हो गया था. इस तरह की किंवदंतियों ने भी इस खंभे को मशहूर कर दिया है.

पढ़ें- राजस्थान में झमाझम : बारां के शाहबाद में 304 mm बारिश...चाकसू में अंडरपास बना दरिया, 20 गावों से संपर्क कटा

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खंभे को देखने आस-पास के लोग ही नहीं बल्कि दिल्ली, यूपी, बिहार और दूर दराज तक के लोग यहां आते हैं. बरसों पहले लगा यह पोल अब तक गांव वालों के लिए अबूझ पहेली जैसा है.

बिजली का यह चर्चित पोल चूरू जिले की तारानगर तहसील से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कालवास के गांव डाबड़ी के खेत में स्थित है. इसके आस-पास खेत हैं और ईंट का एक भट्टा है. शहरी क्षेत्र से काफी दूरी होने के बावजूद यहां लोग विशेष रूप से इस पोल को देखने आते हैं. साथ ही इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.

ईटीवी भारत ने खंभे के बारे में पड़ताल की तो मामला इंजीनियरिंग का निकला. यह खंभा खास इंजिनियरिंग से बना हुआ है. यह सामने से देखने पर जरूर आपकी तरफ झुका हुआ लगता है लेकिन असल में इसका झुकाव सामने या पीछे न होकर हल्का सा सड़क की ओर है. ऐसे में सिर्फ आंखों के भ्रम के कारण ही यह खंभा लोगों को उनकी तरफ झुका हुआ नजर आता है.

चूरू. राजस्थान का यह बिजली का पोल थोड़ा खास है. नजरों का फेर कहें या फिर चमत्कार. लेकिन जो भी इसे देखता है वो अचरज में जरूर पड़ जाता है. इस खंभे को जिस दिशा से भी देखा जाए, यह उसी दिशा में झुका नजर आता है.

खास बात ये है कि पास जाने पर नजर आएगा कि खंभा एकदम सीधा खड़ा है. रोमांच से भरी हुई है इस बिजली के पोल की अनसुलझी कहानी. मामला राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर कस्बे का है.

तारानगर के इस खंभे को देख आप चकरा जाएंगे

यहां एक ऐसा बिजली का पोल है, जो लोगों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र और चर्चा का विषय बना हुआ है. जिले की तारानगर-साहवा रोड पर स्थित इस बिजली के खंभे को कोई रहस्मयी पोल कहता है तो कोई चमत्कारी. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस खंभे को आप जिस दिशा में जाकर देखेंगे, आपको यह उसी दिशा में झुका नजर आता है.

हैरत की बात ये है कि इस पोल को नजदीक से जाकर देखने पर यह सीधा दिखाई देता है. इस खंभे के बारे में जो भी सुनता है वह इसे देखने के लिए यहां जरूर आता है. कहने का मतलब अब यह खंभा ही तारानगर पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है. स्थानीय लोग इस खंभे के बारे में अजीबोगरीब बात करते हैं. कोई कहता है कि यहां बिजली कर्मचारी शरीद हो गया था. इस तरह की किंवदंतियों ने भी इस खंभे को मशहूर कर दिया है.

पढ़ें- राजस्थान में झमाझम : बारां के शाहबाद में 304 mm बारिश...चाकसू में अंडरपास बना दरिया, 20 गावों से संपर्क कटा

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खंभे को देखने आस-पास के लोग ही नहीं बल्कि दिल्ली, यूपी, बिहार और दूर दराज तक के लोग यहां आते हैं. बरसों पहले लगा यह पोल अब तक गांव वालों के लिए अबूझ पहेली जैसा है.

बिजली का यह चर्चित पोल चूरू जिले की तारानगर तहसील से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कालवास के गांव डाबड़ी के खेत में स्थित है. इसके आस-पास खेत हैं और ईंट का एक भट्टा है. शहरी क्षेत्र से काफी दूरी होने के बावजूद यहां लोग विशेष रूप से इस पोल को देखने आते हैं. साथ ही इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.

ईटीवी भारत ने खंभे के बारे में पड़ताल की तो मामला इंजीनियरिंग का निकला. यह खंभा खास इंजिनियरिंग से बना हुआ है. यह सामने से देखने पर जरूर आपकी तरफ झुका हुआ लगता है लेकिन असल में इसका झुकाव सामने या पीछे न होकर हल्का सा सड़क की ओर है. ऐसे में सिर्फ आंखों के भ्रम के कारण ही यह खंभा लोगों को उनकी तरफ झुका हुआ नजर आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.