ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः नगरपालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री, कृषि कानूनों पर कही ये बात - राजस्थान में कृषि कानूनों का विरोध

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष कौशल टोनी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. जिसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को लेकर कई बातें साझा की.

नगरपालिका अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, Oath taking program of municipal president
नगरपालिका अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:20 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष कौशल टोनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रायसिंहनगर पहुंचे. नगर पालिका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार किसानों की हर बात सुनने को तैयार है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल किसानों को भ्रमित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा किसानों को जिन नियमों पर भ्रम था, उसके बारे में सरकार ने स्पष्ट किया है. किसानों के प्रतिनिधि या किसान उन्हें किसी भी भ्रांति अथवा आशंका के बारे में लिख कर देंगे तो वे प्रधानमंत्री से इस मामले में बात करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का हित कर रही है.

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान निधि से अनेको किसानों को लाभ हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने रायसिंहनगर के विकास और स्वच्छता को लेकर अतिरिक्त बजट की घोषणा करते हुए कहा कि गंगनहर के निर्माण के 100 वर्ष पूर्ण होने पर साफ-सफाई मरम्मत के लिए भी बजट का प्रावधान किया जाएगा.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जिन किसानों का उन्होंने विरोध किया है, उनको वे कहना चाहते है कि लोकतंत्र में विरोध करने का सबको अधिकार है, लेकिन विरोध सही दिशा मे होना चाहिए. मंत्री ने कहा कि मैंने किसानों को किसान कानूव पर वार्ता करने की बात कही और आश्वासन दिया कि अगर वे संशोधन के लिए समझाएंगे तो वे सुनने को तैयार है.

पढे़ं- Exclusive:अलवर पहुंचे हनुमान बेनीवाल से ETV भारत ने की खास बातचीत, कहा- समझदारी दिखाते हुए सरकार कृषि कानूनों को ले वापस

उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विश्व का कल्याण की भावना लेकर कार्यभार संभाला है, जो काफी बड़ी सोच बताती है. शपथ ग्रहण समारोह में विधायक बलबीर सिंह लूथरा, भाजपा चुनाव प्रभारी मोहन सुराणा, श्रीविजयनगर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, अनूपगढ़ से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, भाजपा नेता और पार्षद एवं आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष कौशल टोनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रायसिंहनगर पहुंचे. नगर पालिका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार किसानों की हर बात सुनने को तैयार है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल किसानों को भ्रमित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा किसानों को जिन नियमों पर भ्रम था, उसके बारे में सरकार ने स्पष्ट किया है. किसानों के प्रतिनिधि या किसान उन्हें किसी भी भ्रांति अथवा आशंका के बारे में लिख कर देंगे तो वे प्रधानमंत्री से इस मामले में बात करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का हित कर रही है.

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान निधि से अनेको किसानों को लाभ हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने रायसिंहनगर के विकास और स्वच्छता को लेकर अतिरिक्त बजट की घोषणा करते हुए कहा कि गंगनहर के निर्माण के 100 वर्ष पूर्ण होने पर साफ-सफाई मरम्मत के लिए भी बजट का प्रावधान किया जाएगा.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जिन किसानों का उन्होंने विरोध किया है, उनको वे कहना चाहते है कि लोकतंत्र में विरोध करने का सबको अधिकार है, लेकिन विरोध सही दिशा मे होना चाहिए. मंत्री ने कहा कि मैंने किसानों को किसान कानूव पर वार्ता करने की बात कही और आश्वासन दिया कि अगर वे संशोधन के लिए समझाएंगे तो वे सुनने को तैयार है.

पढे़ं- Exclusive:अलवर पहुंचे हनुमान बेनीवाल से ETV भारत ने की खास बातचीत, कहा- समझदारी दिखाते हुए सरकार कृषि कानूनों को ले वापस

उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विश्व का कल्याण की भावना लेकर कार्यभार संभाला है, जो काफी बड़ी सोच बताती है. शपथ ग्रहण समारोह में विधायक बलबीर सिंह लूथरा, भाजपा चुनाव प्रभारी मोहन सुराणा, श्रीविजयनगर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, अनूपगढ़ से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, भाजपा नेता और पार्षद एवं आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.