सरदारशहर (चूरू). विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन है, जिससे गरीब परिवारों के लिए भुखमरी जैसे हालात बन रहे हैं. ऐसे में सरदारशहर के 2 युवाओं ने गरीबों तक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. सरदारशहर के सुनील मीणा और पवन चौधरी पिछले 10 दिन से उन व्यक्तियों के घर राशन पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके घर राशन नहीं है.
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक दोनों युवक सरदारशहर के गरीब, जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाते हैं. दोनों युवाओं ने सोशल मीडिया पर अपने नंबर डाल रखे हैं और फोन पर संपर्क करने वाले जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाते हैं. साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो, इसलिए इनके साथ प्रशासन ने भी अब पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं. दोनों युवा लगभग प्रतिदिन 250 घरों में राशन उपलब्ध करवाते हैं. इनकी राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो तेल, 2 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 2 किलो चावल, चाय पत्ती और सब्जी बनाने का मसाला होता है.
पढ़ें- Special: लॉकडाउन में भी जारी Whats App School, समस्या से लेकर समाधान तक सब Online
दोनों युवाओं ने बताया कि उनका एक ही लक्ष्य है कि कोई भी परिवार भूख से नहीं मरे. लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी परिस्थितियों में उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कुछ भी हो वह हर परिस्थिति का सामना कर देश की सेवा के लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा हर संभव प्रयास जारी है और हर उस परिवार तक पहुंचने की वह कोशिश कर रहे हैं, जिनके घर में राशन नहीं है.
साथ ही वह सोशल मीडिया के माध्यम से हर रोज की अपील करते हैं कि आपके आसपास अगर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति हो, जिसके पास राशन ना हो तो वह उनको सूचना दें. दोनों युवा उन तक राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. देश की इस विकट परिस्थिति में सराहनीय कार्य करने वाले दोनों युवाओं को ईटीवी भारत सलाम करता है.