चूरू. जिले के जयपुर रोड आरओबी के नजदीक रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवक घायल हो (youth dies after being hit by a goods train) गए. सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायल युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने 22 वर्षीय आकाश शर्मा को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा घायल राजकुमार प्रजापत का इलाज जारी है.
हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी ममता सारस्वत भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी (Accident in churu) ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय आकाश शर्मा जलदाय विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत था. अकाश अपने पिता की जगह जलदाय विभाग में नौकरी पर लगा था. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए राजकुमार प्रजापत शहर में फ्लैक्स बैनर की शॉप पर काम करता है. फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की उपस्थिति में होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.