चूरू.जिले में एक बेरहम मां ने अपने नवजात शिशु को सड़क किनारे फेंक दिया.जिसके बाद रतनगढ़ के दो युवक विजय सिंह और कमल कुमार माली ने नवजात बालिका को पुलिस की सहायता से रतनगढ़ अस्पताल पहुंचाया.जहां उसकी नाजुक हालत के चलते उसे चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
बता दें कि समय पूर्व जन्म होने के कारण बच्ची का वजन काफी कम था और वह पीलिया रोग से ग्रसित थी. फिलहाल राजकीय भरतिया अस्पताल के चिकित्सकों ने नवजात को एसएनसीयू वार्ड में रखा है.जहां यशोदा सुमन बारी और रेनू शर्मा ने नवजात को मां का आंचल देते हुए इसकी सार संभाल ली है.
बहरहाल,अस्पताल में जारी उपचार के बाद बालिका की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं उसका ऑक्सीजन मास्क भी हटा लिया गया है.बड़ी बात ये कि नवजात बालिका की सूचना के बाद अब तक आधा-दर्जन से ज्यादा दंपति इसे गोद लेने के लिए अस्पताल पहुंचे.लेकिन,गोद लेने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण बालिका को गोद देने के लिए कुछ समय लग सकता है.