चूरू. गुरुवार को कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली. कोतवाली पुलिस ने दो महिला चोर को गिरफ्तार किया है. ये दोनों जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों चेन स्नेचिंग की वारदातों में शामिल थीं.
बता दें कि शहर में पिछले कई महीनों से चेन स्नेचिंग की वारदातें हो रही थी. वहीं पुलिस इन वारदातों को रोकने में सफल नहीं हो पा रही थी. पुलिस बहुत दिनों से चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दोनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों महिला चोर रिश्ते में मां-बेटी हैं, जो वारदात को साथ में मिलकर चलते ऑटो में अंजाम देती थी.
यह भी पढे़ं. चूरू : कपड़े के शोरूम में रखी लाखों की नकदी और माल पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हुए चोर
वहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि पिछले दिनों धोबी चौराहे पर चलते ऑटो में चेन स्नेचिंग की वारदात को इन मां-बेटियों ने ही अंजाम दिया था. कोतवाली पुलिस को गिरफ्तार लेडी चोर से और भी कई चेन स्नेचिंग की वारदातों के खुलासे होने की संभावना है. वहीं गिरफ्तार दोनों मां-बेटी बीकानेर जिले के लूणकरणसर की निवासी हैं, जो चूरू ही नहीं बल्कि कई जिलों में वारदात को अंजाम दे चुकी हैं.
यह भी पढे़ं. स्पेशल करवा चौथ : सादुलपुर में पत्नी ने पति को दिया किडनी का 'गिफ्ट' और बचा ली जिंदगी
पुलिस को इन दोनों महिला चोर तक पहुंचाने में सीसीटीवी कैमरों का अहम रोल रहा. पुलिस ने जांच-पड़ताल में सड़कों पर दुकानों के आगे लगे सीसीटीवी खंगाले. जिनमें कुछ संदिग्ध महिला दिखीं, जहां से यह जांच शुरू हुई. जिससे पुलिस इन दोनों महिला को पकड़ने में सफलता हासिल कर सकी.