ETV Bharat / state

चूरूः क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की मॉनिटरिंग के लिए दो RAS अधिकारी को बनाया गया प्रभारी

चूरू में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और स्थितियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए दो आरएएस अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये दोनों अधिकारी जिले में फैलते संक्रमण को रोकने के लिए स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे.

Churu news, चूरू न्यूज
कोरोना संक्रमण के लिए प्रभारी नियुक्त
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:42 AM IST

चूरू. जिले में कोविड-19 वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने और स्थितियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने दो आरएएस अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये दोनों अधिकारी शहरी और ग्रामीण इलाके में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे.

कोरोना संक्रमण के लिए प्रभारी नियुक्त

बता दें कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स और होम क्वॉरेंटाइन की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी को चूरू शहर और अन्य शहरी क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

बड़ी संख्या में आ रहे हैं प्रवासी

वर्तमान में राज्य के बाहर के विभिन्न स्थानों, विशेषत: अत्यधिक संक्रमित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक अपने गृह जिले चूरू में लौट रहे है. इन व्यक्तियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ ही होम क्वारेंटाइन में रखे जाने की आवश्यकता है.

पढ़ें- चूरू में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 16 पर

इसके लिए बाहरी राज्यों और विदेशों से आए व्यक्तियों से फैलते संक्रमण को रोकने के मकसद से ही दो आरएएस अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. इस बीच जिले में प्रतिदिन हजार से ज्यादा प्रवासी अपने गृह क्षेत्र में लौट रहे है. ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

16 एक्टिव केस में शामिल 15 प्रवासी

चूरू में अभी भी कोरोना के 16 एक्टिव केस है, जिनमें से 15 संक्रमित प्रवासी है. ऐसे में कोरोना के संक्रमित और संदिग्ध प्रवासियों पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. इसके चलते कर्मचारी से लेकर अधिकारियों को विभिन्न तरह की जिम्मेदारी दी जा रही है.

चूरू. जिले में कोविड-19 वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने और स्थितियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने दो आरएएस अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये दोनों अधिकारी शहरी और ग्रामीण इलाके में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे.

कोरोना संक्रमण के लिए प्रभारी नियुक्त

बता दें कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स और होम क्वॉरेंटाइन की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी को चूरू शहर और अन्य शहरी क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

बड़ी संख्या में आ रहे हैं प्रवासी

वर्तमान में राज्य के बाहर के विभिन्न स्थानों, विशेषत: अत्यधिक संक्रमित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक अपने गृह जिले चूरू में लौट रहे है. इन व्यक्तियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ ही होम क्वारेंटाइन में रखे जाने की आवश्यकता है.

पढ़ें- चूरू में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 16 पर

इसके लिए बाहरी राज्यों और विदेशों से आए व्यक्तियों से फैलते संक्रमण को रोकने के मकसद से ही दो आरएएस अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. इस बीच जिले में प्रतिदिन हजार से ज्यादा प्रवासी अपने गृह क्षेत्र में लौट रहे है. ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

16 एक्टिव केस में शामिल 15 प्रवासी

चूरू में अभी भी कोरोना के 16 एक्टिव केस है, जिनमें से 15 संक्रमित प्रवासी है. ऐसे में कोरोना के संक्रमित और संदिग्ध प्रवासियों पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. इसके चलते कर्मचारी से लेकर अधिकारियों को विभिन्न तरह की जिम्मेदारी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.