ETV Bharat / state

चूरू: सांडवा-बीदासर सड़क मार्ग पर बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर, 2 की मौत, 9 घायल - हादसे में घायल

चूरू के सांडवा थाना क्षेत्र के भोमपुरा गांव के पास बोलेरो गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर में 2 युवतियों की मृत्यु हो गई. साथ ही हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं. थानाप्रभारी सुरेन्द्र बारूपाल ने बताया कि ट्रैक्टर में सवार सभी लोग अपने खेत में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में खाना खाने के लिए जा रहे थे तथा बोलेरो चालक बीदासर की ओर से आ रहा था.

churu news, चूरू में सड़क हादसा,  road accident in churu
चूरू में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 11:35 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 10:54 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र के सांडवा थाना क्षेत्र के भोमपुरा गांव के पास बोलेरो गाड़ी व ट्रैक्टर की टक्कर में एक किशोरी और एक युवती की मृत्यु हो गई है, वहीं 9 लोग घायल हो गए. हादसे में दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

चूरू में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

सांडवा थानाधिकारी सुरेन्द्र बारूपाल ने बताया कि स्टेट हाईवे नंबर- 20 पर ट्रैक्टर व बोलेरो कार की टक्कर हो गई थी. आस-पास के लोगों और राहगीरों ने फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद की. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर साण्डवा की 108 एम्बुलेंस व पुलिस भी मौके पर पहुँची .हादसे की जानकारी लगने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों से साण्डवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने पूजा (पुत्री- कुम्भाराम जाट, उम्र-16 वर्ष, निवासी- भोमपुरा) और तीजू (पुत्री- खेताराम जाट, उम्र-22 वर्ष, निवासी-भोमपुरा) मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: जालोर में भीषण सड़क हादसा: कार की चपेट में आने से 5 स्कूली बच्चों की मौत, CM गहलोत ने जताया दुख

वहीं, ट्रैक्टर सवार भोमपुरा निवासी रामवतार (पुत्र-भंवरलाल जाट, उम्र-29 वर्ष), राजेश (पुत्र-शंकरलाल जाट, उम्र-10 वर्ष), निरमा (पुत्री-कुम्भाराम जाट, उम्र- 14 वर्ष, संध्या (पुत्री-कालूराम जाट, उम्र-8 वर्ष), कालूराम (पुत्र- मगनाराम जाट, उम्र-40 वर्ष, प्रियंका (पुत्री-भागीरथ जाट, उम्र-12 वर्ष), मोनिका (पुत्री-कालूराम जाट, उम्र-8 वर्ष) और बोलेरो चालक ओमप्रकाश (निवासी-बरजांगसर, पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़) के साथ ही बोलेरो सवार गोविन्द पुत्र मदनलाल मेघवाल (उम्र-22 वर्ष) को साण्डवा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था में रेफर कर दिया.

पढ़ें: मां ने Whatsapp Status पर ल‍िखा I Miss You...और कुछ घंटे बाद आई बेटे के मौत की खबर

थानाप्रभारी सुरेन्द्र बारूपाल ने बताया कि ट्रैक्टर में सवार सभी लोग अपने खेत में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में खाना खाने के लिए जा रहे थे तथा बोलेरो चालक बीदासर की ओर से आ रहा था. मृतकों के शव साण्डवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं तथा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू करवा दिया गया है.

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र के सांडवा थाना क्षेत्र के भोमपुरा गांव के पास बोलेरो गाड़ी व ट्रैक्टर की टक्कर में एक किशोरी और एक युवती की मृत्यु हो गई है, वहीं 9 लोग घायल हो गए. हादसे में दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

चूरू में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

सांडवा थानाधिकारी सुरेन्द्र बारूपाल ने बताया कि स्टेट हाईवे नंबर- 20 पर ट्रैक्टर व बोलेरो कार की टक्कर हो गई थी. आस-पास के लोगों और राहगीरों ने फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद की. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर साण्डवा की 108 एम्बुलेंस व पुलिस भी मौके पर पहुँची .हादसे की जानकारी लगने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों से साण्डवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने पूजा (पुत्री- कुम्भाराम जाट, उम्र-16 वर्ष, निवासी- भोमपुरा) और तीजू (पुत्री- खेताराम जाट, उम्र-22 वर्ष, निवासी-भोमपुरा) मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: जालोर में भीषण सड़क हादसा: कार की चपेट में आने से 5 स्कूली बच्चों की मौत, CM गहलोत ने जताया दुख

वहीं, ट्रैक्टर सवार भोमपुरा निवासी रामवतार (पुत्र-भंवरलाल जाट, उम्र-29 वर्ष), राजेश (पुत्र-शंकरलाल जाट, उम्र-10 वर्ष), निरमा (पुत्री-कुम्भाराम जाट, उम्र- 14 वर्ष, संध्या (पुत्री-कालूराम जाट, उम्र-8 वर्ष), कालूराम (पुत्र- मगनाराम जाट, उम्र-40 वर्ष, प्रियंका (पुत्री-भागीरथ जाट, उम्र-12 वर्ष), मोनिका (पुत्री-कालूराम जाट, उम्र-8 वर्ष) और बोलेरो चालक ओमप्रकाश (निवासी-बरजांगसर, पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़) के साथ ही बोलेरो सवार गोविन्द पुत्र मदनलाल मेघवाल (उम्र-22 वर्ष) को साण्डवा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था में रेफर कर दिया.

पढ़ें: मां ने Whatsapp Status पर ल‍िखा I Miss You...और कुछ घंटे बाद आई बेटे के मौत की खबर

थानाप्रभारी सुरेन्द्र बारूपाल ने बताया कि ट्रैक्टर में सवार सभी लोग अपने खेत में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में खाना खाने के लिए जा रहे थे तथा बोलेरो चालक बीदासर की ओर से आ रहा था. मृतकों के शव साण्डवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं तथा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू करवा दिया गया है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.